देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए सबसे ज़्यादा 13,586 नए कोरोना मरीज़, 336 मरीजों की गई जान
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 1 लाख 63 हजार 248 कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. दूसरे नंबर पर दिल्ली है.
देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में करीब 13,500 से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3 लाख 80 हजार के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 3,80,532 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 12,573 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,586 नए मामले सामने आए हैं और 336 लोगों की जान गई है.
India reports the highest single-day spike of 13,586 new #COVID19 cases and 336 deaths in last 24 hours. Total number of positive cases now stands at 3,80,532 including 1,63,248 active cases, 2,04,711 cured/discharged/migrated & 12,573 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/JuwHD8X6OE
— ANI (@ANI) June 19, 2020
हालांकि राहत की बात यह है कि 2,04,711 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर 10 हजार 386 मरीज ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 53.79 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
किस राज्य में कितने मामले ?
महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 3752 नए केस सामने आए हैं. यह अब तक एक दिन में रिकॉर्ड की गई सबसे बड़ी संख्या है. इस दौरान पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के 100 मरीजों की जान भी गई है. इसके साथ ही अब महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या कुल 1,20,504 हो गई है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5751 पहुंच गई है.
वहीं मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1288 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान सिर्फ मुंबई में 6 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद मुंबई में कुल मरीजों की संख्या 62,875 तक पहुंच गई है और शहर में अब तक कुल 3311 लोगों की मौत हो चुकी है.
अभी तक पूरे राज्य में 7,17,686 लोगों के सैंपल में से 1,20,504 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल पूरे राज्य में तकरीबन 5,81,650 लोगों को होम क्वारंटीन करवाया गया है. महाराष्ट्र में रिकवरी रेट अब 50.49 फीसदी पहुंच गया है और मृत्य की दर 4.77 फीसदी है.
दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण लाख कोशिशों के बावजूद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़ों ने फिर अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 8726 कोरोना टेस्ट किए गए, जिनमें से से 2877 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 65 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 49,979 हो गई है. वहीं अबतक 1969 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं प्रदेश में अबतक 21,314 कोरोना रोगी स्वस्थ हो चुके हैं.
तमिलनाडु: तमिलनाडु में कोरोना वायरस के चलते गुरुवार को 49 और संक्रमितों की मौत हो गई है. जबकि लगातार दूसरे दिन 2 हज़ार से ज्यादा नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि गुरुवार को 26,736 सैंपल की जांच की गई और 2141 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,334 हो गई है.
वहीं 49 और कोरोना मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 625 हो गई है. बुलेटिन में बताया गया है कि गुरुवार को 1,017 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. इसके बाद संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 28,641 हो गई है.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 630 नए मामले सामने आए और यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 15785 हो गई है. जबकि 23 और लोगों की मौत के साथ इस ख़तरनाक वायरस से अबतक 488 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं बिहार में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या गुरुवार को 7,000 का आंकड़ा पारकर 7,040 तक पहुंच गया. इस बीच वायरस से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 44 हो गई है. हालांकि राहत की बात है कि अब तक 4,961 मरीज ठीक हो चुके हैं.
वहीं राजस्थान में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. गुरुवार को कोरोना के 315 नए केस सामने आए और इस दौरान 17 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 13857 पहुंच गया और राज्य में अबतक 330 लोगों की मौत हो चुकी है.
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले जयपुर में हैं. यहां पर 2722 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. इसके अलावा राज्य दूसरा सबसे कोरोना प्रभावित राज्य जोधपुर है और यहां पर 2330 कोरोना मरीज हैं.
Related Stories
कोरोना: भारत में 24 घंटों में 500 से ज्यादा मामले, इन तीन राज्यों का आंकड़ा 1800 पार
भारत में टूटा अब तक का रिकॉर्ड, बीते 24 घंटों में कोरोना के लगभग ढाई हज़ार नए मामले
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 78,000 के पार, अबतक 2500 से ज्यादा लोगों की मौत
पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज़्यादा नए मामले सामने आए, मरीजों का कुल आंकड़ा 1,06,750 पहुंचा