पतंजलि पेश करेगी कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा, बाबा रामदेव आज करेंगे लॉन्च
बाबा रामदेव का पतंजलि संसस्थान आज कोरोना की एक आर्युवेदिक दवा लॉन्च करने का जा रहा है. आचार्य बालकृष्ण और बाबा रामदेव दोपहर 12 बजे साइंटिफिक डॉक्युमेंटेशन के साथ इस दवा को लॉन्च करेंगे.
दुनियाभर में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस के खात्मे के लिए अनगिनत कोशिशें जारी हैं. लेकिन इस बीच योगगुरु बाबा रामदेव के पतंजलि संस्थान ने ऐलान किया है कि उसने कोरोना खत्म करने वाली पहली आयुर्वेदिक दवा विकसित कर ली है. पतंजलि आज यानी मंगलवार दोपहर 12 बजे कोरोना की एविडेंस बेस्ड पहली आयुर्वेदिक दवा 'कोरोनिल' को पूरी साइंटिफिक डिटेल के साथ लॉन्च करने जा रहा है. पतंजलि योगपीठ के सीईओ (CEO) आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.
वहीं पतंजलि योगपीठ की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है, “हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण कोविड-19 के इलाज में प्रमुख सफलता को साझा करेंगे. ट्रायल में शामिल वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रहेगी.”
प्रेस रिलीज में बताया गया है कि ये रिसर्च संयुक्त रूप से पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट (PRI), हरिद्वार एंड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (NIMS) जयपुर द्वारा किया गया है. वहीं कोरोनिल को दिव्य फार्मेसी, हरिद्वार और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, हरिद्वार ने विकसित किया है.
Proud launch of first and foremost evidence-based ayurvedic medicine for #corona contagion, #SWASARI_VATI, #CORONIL, is scheduled for tomorrow at 12 noon from #Patanjali Yogpeeth Haridwar???????? pic.twitter.com/K7uU38Kuzl
— Acharya Balkrishna (@Ach_Balkrishna) June 22, 2020
पतंजलि के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना महामारी फैलने के बाद से उसके वैज्ञानिक इस दवा को तैयार करने में लगे हुए थे. पतंजलि का दावा है कि क्लिनिकल ट्रायल के दौरान विशेष फॉर्मूले से निर्मित इस आयुर्वेदिक दवा से 80 फीसदी कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं.
आचार्य बालकृष्ण ने पिछले दिनों बताया था कि जैसे ही चीन के साथ पूरे विश्व में कोरोना महामारी ने दस्तक दी. वैसे ही अपने संस्थान में उन्होंने हर विभाग को कोरोना के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा पर काम करने में लगा दिया था. जिसका सकारात्मक परिणाम अब सामने आया है.
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक कोरोनिल दवा में अश्वगंधा, गिलोय, तुलसी, श्वसारि रस और अणु तेल सम्मिलित है. इस दवा के बारे में हुई शोध अमेरिका के बायोमेडिसिन फार्माकोथेरेपी इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित की जा चुकी है.
Related Stories
मार्केट में जल्द आएगी कोरोनिल दवा, 7 दिन में 100% कोरोना मरीज रिकवर होने का दावा
बिहार : बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग, कोरोना की दवा का मामला
सर्दी-खांसी की दवा के लाइसेंस पर बाबा रामदेव ने बनाई कोरोना की दवाई!
महाराष्ट्र ने रामदेव की कोरोना दवा की बिक्री पर लगाई रोक, उत्तराखंड सरकार ने पतंजलि को भेजा नोटिस