रूस ने किया कोरोना की दूसरी वैक्सीन बनाने का दावा, राष्ट्रपति पुतिन ने की घोषणा
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir putin) ने बुधवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि नोवोसिबिर्स्क वेक्टर सेंटर ने बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ दूसरी रूसी वैक्सीन रजिस्टर्ड की है.
एक ओर जहां दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है, वहीं दूसरी ओर रूस ने कोविड 19 की दूसरी वैक्सीन विकसित करने का दावा किया है. इसकी घोषणा खुद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को की है. उन्होंने जानकारी दी है कि रूस ने कोरोना वायरस संक्रमण की अपनी दूसरी वैक्सीन को रजिस्टर्ड कर लिया है. पुतिन ने कैबिनेट सदस्यों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "नोवोसिबिर्स्क वेक्टर सेंटर ने आज कोरोना वायरस के खिलाफ दूसरी रूसी वैक्सीन रजिस्टर्ड की है."
व्लादिमीर पुतिन के इस ऐलान से पहले उन्होंने अगस्त में कहा था कि देश ने स्पूतनिक वी नामक अपनी पहली कोरोना वायरस वैक्सीन रजिस्टर्ड की है, जिसे अंतिम चरण के ट्रायल को पूरा करना बाकी है.
जानकारी दी गई है कि रूस ने अब जिस नई वैक्सीन को रजिस्टर्ड किया है, वो सिंथेटिक वायरस प्रोटीन का इस्तेमाल करके एक इम्युनिटी प्रतिक्रिया को ट्रिगर करता है. वहीं स्पूतनिक वी अनुकूलित एडिनोवायरस उपभेदों का उपयोग करता है. एडिनोवायरस ही सामान्य सर्दी का कारण बनता है.

उप प्रधानमंत्री तातियाना गोलिकोवा ने (Tatyana Golikova) पुतिन के साथ सम्मेलन के दौरान कहा कि टीका ने "सुरक्षा का काफी उच्च स्तर" दिखाया. उन्होंने कहा कि अब 40,000 वॉलंटियर्स को शामिल करते हुए रजिस्ट्रेशन के बाद के ट्रायल पर आगे बढ़ा जाएगा.
हाल के हफ्तों में रूसी अधिकारियों ने संक्रमण में तेज़ी से वृद्धि दर्ज की है. सरकार ने बुधवार को 14,231 नए मामलों के साथ संक्रमण में एक नया रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की. तातियाना गोलिकोवा ने देश में वायरस की स्थिति को "नियंत्रित" बताया और कहा कि और उपायों की आवश्यकता नहीं थी.
मंगलवार को उप स्वास्थ्य मंत्री ओलेग ग्रिडनेव ने चिंता जताते हुए कहा था कि कोरोनो वायरस रोगियों के इलाज के लिए रूस के अस्पतालों के 90 फीसदी बेड अलग रखे गए थे जो कि भरे हुए हैं.
मॉस्को कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित शहर है. यहां 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को घर पर ही रहने के लिए कहा गया है. मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने पिछले सप्ताह सभी मॉस्को वासियों से तब तक अपना आवागमन सीमित करने का आग्रह किया था जब तक कि टीका बड़े पैमाने पर वितरण के लिए उपलब्ध न हो.