कोरोना: दुनिया भर में 42 हज़ार मौत, इटली में झुका राष्ट्रध्वज, पनामा में महिला-पुरुष के लिए ऑड-इवन फॉर्मूला, CNN का एंकर भी पॉजिटिव
अमेरिका के न्यूयॉर्क में रेड सिग्नल जारी कर दिया है. स्पेन में फिर से 900 से ज़्यादा की मौत हो गई. ब्रिटेन में भी मौत के आंकड़ों ने रिकॉर्ड तोड़ा. उधर, पनामा में महिला-पुरुष के लिए लॉकडाउन में अलग-अलग दिन तय किए गए हैं.
दुनिया के 199 देशों में क़रीब आठ लाख 57 हज़ार 850 लोग कोरोना संक्रमित हैं. अब तक 42 हज़ार 130 मौतें हो चुकी हैं. वहीं, एक लाख 77 हजार 141 व्यक्ति ठीक भी हुए हैं. यूरोप में इटली, स्पेन और फ्रांस सबसे ज्यादा प्रभावित देश हैं. स्पेन में एक दिन में सबसे ज़्यादा 913 और फ्रांस में 499 लोगों की मौत हुई.
इसके साथ ही स्पेन में मौत का आंकड़ा 8,464 और फ्रांस में 3,523 हो गया है. इटली में सोमवार को कोरोनावायरस से मरने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. वहां दो मिनट का मौन रखा गया. राष्ट्रध्वज आधे झुके रहे. न्यूयॉर्क की ऐतिहासिक एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर रेड सायरन लाइट चमक रही है.
अमेरिका में चीन से ज्यादा हुआ मौत का आंकड़ा
अमेरिका में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या चीन से ज्यादा हो गई है. चीन ने आधिकारिक आकंड़ा जारी किया है जिसमें वहां अब तक 3305 लोगों की मौत हुई है जबकि अमेरिका में मरने वालों की संख्या 3,883 हो गई है. यह अमेरिका में पिछले 100 सालों में किसी आपदा में हुई मौत से सबसे अधिक है. चीन का वुहान कोरोना का केंद्र रहा है जहां सबसे पहला केस सामने आया था जो कि अब 199 देशों में फैल चुका है. अमेरिका में एक ही सप्ताह के भीतर डेढ़ लाख केस दर्ज किए गए हैं बावजूद इसके सरकार किसी भी प्रकार के प्रतिबंध से इनकार कर रही है. हालांकि, लोगों को घरों में रहने को कहा गया है.
इटली : अब तक 66 डॉक्टरों ने जान गंवाई
इटली में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टरों और दूसरे मेडिकल स्टाफ के लिए रोज चिंताजनक खबरें आ रही हैं. हेल्थ एजेंसी ने बताया कि 66 डॉक्टरों की कोरोना से मौत हो चुकी है. कुछ दिन पहले यह आंकड़ा 43 बताया गया था. कुल मिलाकर 8,956 हेल्थ केयर वर्कर संक्रमित हैं.

इटली में सोमवार को कोरनावायरस से मरने वालों को याद किया गया उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान राष्ट्रध्वज आधे झुके रहे. देश के हर म्युनिसपल कार्पोरेशन में आधे झुके झंडे के सामने आम लोग और सुरक्षा बल सिर झुकाकर खड़े थे. दो मिनट का मौन रखकर मृत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. दूसरे विश्व युद्ध के बाद इटली में किसी भी वजह से सबसे ज्यादा लोग मारे गए हैं. सोमवार को यहां मरने वालों का आंकड़ा 11,591 हो गया. रोम की मेयर वर्जीनिया रेगी ने कहा, “यह देश के दिल पर घाव है. हम एकजुट होकर इससे बाहर निकलेंगे.” इस दौरान वेटिकन सिटी का पीला और सफेद झंडा भी आधा झुका रहा.
इटली, स्पेन में डेली डेथ रेट अभी भी ज्यादा
यूरोपी में सबसे अधिक प्रभावित इटली और स्पेन में डेली डेथ केस में किसी दिन गिरावट तो किसी दिन तेजी देखी जा रही है. स्पेन में सोमवार को 849 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि इटली में मंगलवार को 837 लोगों की मौत हुई है. इससे कुछ दिन पहले इटली में मरने वालों की संख्या 970 हो गई थी. इटली में पॉजिटिव केस एक लाख से पार हो चुका है जबकि स्पेन में एक लाख के करीब पहुंच गया है.
अमेरिका : एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर अब सायरन
न्यूयॉर्क की मशहूर एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर सोमवार रात से रेड सायरन लाइट दिखाई दे रही है. यह शहर में इमरजेंसी का संकेत है. बिल्डिंग का मालिकान हक एम्पायर स्टेट रियलिटी ट्रस्ट के पास है. इसने एक बयान में कहा- हर रात बिल्डिंग के सबसे ऊपर लगी लाइट रेड हो जाएगी. इसके जरिए हम उन लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जो कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में मोर्चा संभाल रहे हैं. न्यूयॉर्क में 30 मार्च तक 1342 लोगों की मौत हो चुकी है. ट्रस्ट के सीईओ एंथोनी मेलकिन ने कहा, “यह बिल्डिंग दुनिया में सपनों का साकार करने और मुश्किलों पर जीत का प्रतीक है. हम हर रात लोगों को यह भरोसा दिलाएंगे कि कोरोना के खिलाफ जंग में हम सब साथ हैं और एकजुट होकर इस महामारी पर भी जीत दर्ज करेंगे.”
अमेरिका : सीएनएन एंकर भी पॉजिटिव
सीएनएन टीवी चैनल के प्राइम टाइम एंकर क्रिस्टोफर कूमो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मंगलवार को कूमो ने खुद यह जानकारी दी. खास बात ये है कि पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी क्रिस अपने शो को घर से होस्ट करेंगे. उन्होंने कहा, “हालात बहुत मुश्किल हैं और ये दिन ब दिन ये बिगड़ते ही जा रहे हैं. मैं भी संक्रमित हो गया हूं. पिछले दिनों मैं कई लोगों से मिला. उनमें से कुछ संक्रमित थे. मुझे बुखार और सांस लेने में दिक्कत है. आशा है कि बच्चों और पत्नी तक संक्रमण नहीं पहुंचेगा.”

एहतियाती कदमों के बाद भी ब्रिटेन, ईरान को नहीं राहत
टॉप10 प्रभावित देशों में शामिल ब्रिटेन और ईरान को प्रतिबंधों व एहतियाती कदमों के बाद भी राहत नहीं मिल रही है. मंगलवार को कोरोनावायरस से ब्रिटेन में 381 लोगों की मौत हो गई. कोविड19 से रोजाना होने वाली मौतों का यह सर्वाधिक आंकड़ा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट किया, “30 मार्च को शाम 5 बजे तक ब्रिटेन में अस्पताल में भर्ती लोगों में से 1,789 लोगों की मौत हो चुकी है.” वहीं, ईरान ने कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण से 141 और लोगों की मौत हो गई जिससे देश में इस महामारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,898 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किन्यौस जहांपुर ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 3,111 नए मामले सामने आए हैं जिससे इससे संक्रमित लोगों की संख्या 44,606 हो गई है.
पनामा: जेंडर के आधार पर क्वारंटाइन
मध्य अमेरिका के पनामा में सरकार ने जेंडर के आधार पर क्वारंटाइन की घोषणा की है. महिलाएं सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दो घंटे के लिए घर से निकल सकती हैं. पुरुष मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को घर से निकल सकते हैं. रविवार को किसी को भी घर से निकलने की अनुमति नहीं है. पनामा में 1,075 लोग संक्रमित हैं. 27 की मौत हुई है. यहां पिछले एक हफ्ते से लॉकडाउन है.