कोरोनावायरस : सबसे अधिक टेस्ट करने वाला राज्य बना उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में अब तक एक करोड़ 25 लाख 09 हजार 210 लोगों में कोरोना की जांच की गई है. इस समय राज्य में कोरोना वायरस के 36 हजार 295 एक्टिव मामले हैं.
उत्तर प्रदेश कोरोना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला राज्य बन गया है. यहां अब तक सवा करोड़ से ज्यादा कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में यूपी में 1 लाख 54 हजार 163 टेस्ट किए गए. इसके साथ ही राज्य में अब तक टेस्ट किए गए सैंपल की संख्या एक करोड़ 25 लाख 09 हजार 210 हो गई.

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लखनऊ में होने वाली अपने नियमित प्रेस कांफ्रेंस में गुरुवार को यह जानकारी दी.
कितने नए मामले मिले
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के 2 हजार 728 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 3 हजार 239 लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त घोषित किए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज हुए लोगों की कुल संख्या अब 4 लाख 4 हजार 545 हो गई है. इस समय उत्तर प्रदेश का रिकवरी रेट करीब 90.42 फीसदी है.
उन्होंने बताया कि इस समय प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 36 हजार 295 है. 17 सितंबर को उत्तर प्रदेश में 68 हजार 235 एक्टिव केस थे. वह अब तक की सर्वाधिक संख्या है. उसके बाद से लगातार इसमें गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के एक्टिव केसों में पिछले 4 हफ्तों में 47 फीसदी की कमी दर्ज की गई है.
इस समय 16 हजार 995 लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं.अब तक कुल 2 लाख 48 हजार 45 लोगों ने होम आइसोलेशन की सुविधा का लाभ उठाया है. इनमें से 2 लाख 31 हजार 50 लोगों ने होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है.
कोरोना वायरस के सक्रिय मामले देश में कुल पॉजिटिव मामलों के 11.12 फीसदी यानी 8 लाख 12 हजार 390 हैं. देश में सक्रिय मामले एक हफ्ते से 9 लाख से कम हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस से अबतक 63 लाख 83 हजार 441 लोग मुक्त हो चुके हैं. अब भारत का राष्ट्रीय रिकवरी रेट बढ़कर 87.36 फीसदी हो गया है.