राजस्थान कोरोना अपडेट: आज फिर 5 लोगों की मौत, बीकानेर में आज हालात बदतर, संक्रमण की तादाद 17 हज़ार के पार
रविवार सुबह साढे दस बजे तक राज्य में संक्रमण के 175 नए मामले सामने आए. इनमें बीकानेर में 44,जयपुर में 26, झुंझुनूं में 23, धौलपुर में 18, अलवर में 16, सिरोही में 13, अजमेर में नौ, राजसमंद—कोटा में पांच-पांच, बाडमेर में चार मामले सामने आए.
राजस्थान में कोरोनावायरस से रविवार को पांच और मरीजों की मौत के साथ संक्रमण से मरने वालों की संख्या 396 हो गई है. राज्य में संक्रमण के 175 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 17,119 हो गई है. इनमें से 3297 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है.
अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को पांच मरीजों की मौत के साथ संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 396 हो गई है. भरतपुर में दो, जयपुर, झुंझुनूं एक-एक मरीज की मौत हो गई. एक मरीज दूसरे राज्य का था. उन्होंने बताया कि जयपुर में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 157 हो गई है, जबकि जोधपुर में 41, भरतपुर में 34, कोटा में 22, अजमेर में 16, बीकानेर में 13 और नागौर में 12 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
अन्य राज्यों के 25 रोगियों की भी यहां मौत हुई है. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह साढे दस बजे तक राज्य में संक्रमण के 175 नए मामले सामने आए. इनमें बीकानेर में 44,जयपुर में 26, झुंझुनूं में 23, धौलपुर में 18, अलवर में 16, सिरोही में 13, अजमेर में नौ, राजसमंद—कोटा में पांच-पांच, बाडमेर में चार मामले सामने आए.
उदयपुर में दो और करौली में एक नया मामला सामने आया. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं, जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था.
रोडवेज़ बसों में रिकॉर्ड सवारी
राजस्थान में लॉकडाउन में मिली छूट के बाद रोडवेज़ की बसें फिर से सड़कों पर दौड़ने लगी हैं. लेकिन शनिवार को इन बसों ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. राजस्थान रोडवेज की बसों में शनिवार को एक लाख से ज़्यादा लोगों ने एक दिन में यात्रा की जो कोरोना काल में अधिकतम है. राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि शनिवार को एक लाख से ज़्यादा लोगों ने एक दिन में रोडवेज बसों से यात्रा की जो कोरोना काल में अधिकतम है.
3 जून से शुरू हुई थी सेवा
उन्होंने बताया कि गत तीन जून से सेवाएं शुरू करने के साथ ही लोगो में रोडवेज की बसों के लिए भारी उत्साह देखा जा रहा है. पिछले 24 दिनों में राजस्थान रोडवेज ने राज्य के सभी ज़िलों में बस सेवाएं बहाल करने के साथ ही 11.70 लाख यात्रियों को अपनी मंजिल पर पहुंचाने का कार्य किया है.