उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3 लाख 30 हजार के पार
उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 6 हजार 337 नए मामले सामने आए हैं. वहीं प्रदेश में बीते 24 घंटों में 86 मौतें कोरोना के संक्रमण की वजह से दर्ज की गई हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 6 हजार 337 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3 लाख 30 हजार 265 हो गई.

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अपर प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने लखनऊ में अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंन बताया कि बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना की वजह से 86 मौतें दर्ज की गई हैं. इसके साथ ही कोरोना से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 हजार 690 हो गई है.
उन्होंने बताया कि इस समय राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के 67 हजार 2 एक्टिव मरीज हैं. इसमें से आधे से अधिक यानी 35 हजार 415 लोग होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. वहीं 3 हजार 918 मरीज प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं. होटलों में बनाए गए सेमी पेड अस्पतालों में अभी 232 लोग भर्ती हैं.
राज्य में अबतक 2 लाख 58 हजार 573 लोग इलाज के बाद कोरोना के संक्रमण से पूरी तरह से मुक्त हो चुके हैं.
उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों में राज्य में 6 हजार 476 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से रिकवरी रेट 78.29 फीसदी हो गया है. रिकवरी की राष्ट्रीय दर 78.53 फीसदी है.
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में लगातार ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग की जा रही है. मंगलवार को राज्य में 1 लाख 54 हजार 202 सैंपलों की जांच की गई. अभी तक उत्तर प्रदेश में 89 लाख 38 हजार 533 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
उन्होंने बताया कि अब तक जो लोग संक्रमित हुए हैं, उनमें से 13.91 फीसदी मरीज 0-20 साल की आयु के हैं. वहीं 48.42 फीसदी मरीज 21-40 वर्ष के हैं, 41-60 साल आयु वर्ग के 28.77 फीसदी मरीज हैं और 60 साल से अधिक उम्र के 8.9 फीसदी मरीज हैं.