डेविड वॉर्नर का चौंकाने वाला फैसला, इस T20 लीग को कहा अलविदा
डेविड वॉर्नर को T20-T20 क्रिकेट के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है. लेकिन वॉर्नर ने दुनिया की पॉपुलर T20 लीग को अलविदा कहने का फैसला किया है.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक बड़ा फैसला लिया है. डेविड वार्नर से साफ किया है कि वह अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया बिग बैश लीग (BBL) में हिस्सा नहीं लेंगे. डेविड वॉर्नर ने पिछले 7 साल से बिग बैश लीग में हिस्सा नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वजह से उन्होंने बीबीएल में हिस्सा नहीं लिया था.
बिग बैश लीग की शुरुआत में डेविड वार्नर सबसे बड़े खिलाड़ी बनकर उभरे थे. लेकिन अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू होने के बाद वॉर्नर ने पिछले सात साल से बीबीएल में हिस्सा नहीं लिया है. वॉर्नर का कहना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेलते हुए बिग बैश लीग में हिस्सा लेना उनके लिए संभव नहीं है.
ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक डेविड वॉर्नर ने कहा, "हम प्लेयर्स के लिए सभी तीनों फॉर्मेट में खेलना काफी मुश्किल होता है. इसलिए आपको ब्रेक की जरुरत होती ही है. समर में भी आपको पूरी तरह क्रिकेट खेलना है और उस दौरान कोई ऑफ सीजन नहीं है. मेरी एक पत्नी है और 3 बच्चे हैं और उनके साथ टाइम बिताना भी मेरा फर्ज है. इसलिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलना आसान नहीं होता है. इसलिए मुझे नहीं लगता है कि जब तक मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहा हूं तब तक बीबीएल में खेल पाउंगा."

डेविड वॉर्नर ने ये भी कहा कि लंबे समय तक बायो बबल में रहना आसान नहीं होता है. उनको इस बात की चिंता है कि प्लेयर्स लंबे समय तक इस तरह की पाबंदियों में कैसे रह पाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने हाल ही में बायो बबल को लेकर सवाल खड़े किए थे. वार्नर भी अब उन खिलाड़ियों में शुमार हो गए हैं जो कि लंबे समय तक बायो बबल को लागू रखने के हक में नहीं हैं.
डेविड वॉनर्र ने कहा, "आप इस तरह की स्थिति में नहीं रह सकते हैं जहां आपको अपने घर में 14 दिन क्वारंटीन रहना पड़े. इस तरह से 12 महीने गुजार पाना बेहद मुश्किल होगा. आप परिवार के साथ आकर वक्त गुजारना चाहते हैं, लेकिन आपको 14 दिन क्वारंटीन रहना होगा. ये काफी मुश्किल रहने वाला है. ये 6 महीने काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं. सभी खिलाड़ी बायो बबल का हिस्सा हैं और उनको अपनी फैमिली भी साथ रखने की इजाजत नहीं है. हर प्लेयर के लिए अलग-अलग चुनौतियां हैं. मिचेल स्टार्क की तो पत्नी भी खेल रही हैं इसलिए ये चीजें आसान नहीं रहने वाली."
डेविड वॉर्नर इससे पहले 20-20 क्रिकेट से दूर होने के बारे में भी संकेत दे चुके हैं. 2021, 2022 और साल 2023 में दो T20-T20 वर्ल्ड कप और एक वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. डेविड वॉर्नर ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जाहिर की है और उनका मानना है कि इसके लिए वह किसी एक T20-T20 वर्ल्ड कप से पीछे भी हट सकते हैं.
Related Stories
आज ही के दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने किया था क्रिकेट का ये घिनौना काम
इस विदेशी लीग से ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने वापस लिया नाम
IPL 2020: ये विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ बना हैदराबाद का कप्तान, टूर्नामेंट से पहले कह दी ये बड़ी बातें
AUS vs SA: दक्षिण अफ़्रीका में हूटिंग से वॉर्नर और स्मिथ का हौसला ही बढ़ेगा – स्टीव वॉ