हरभजन सिंह का खुलासा, कहा-सिर्फ मेरा चेहरा देखकर ही आउट हो जाता था ये दिग्गज बल्लेबाज
हरभजन सिंह की बात सुनकर रोहित शर्मा ने मजाक में कहा की सीरीज की शुरुआत से पहले ही हरभजन पोंटिंग का आत्मविश्वास तोड़ देते थे जिसके चलते वो लीग में रन नहीं बना पाते थे.
भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह भले ही लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हो लेकिन एक समय था जब टीम इंडिया के अहम स्पिनर हुआ करते थे. वो दुनिया भर के दिग्गज बल्लेबाजों अपनी स्पिन से परेशान करते थे. हरभजन सिंह ने अपने करियर में कई दिग्गज बल्लेबाजों को आउट किया. हाल ही में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के साथ लाइव चैट में हरभजन सिंह ने खुलासा किया कि एक ऐसा भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज था जो दुनिया भर के गेंदबाजों को पीटता था लेकिन सिर्फ उनके चेहरे को देखकर ही आउट हो जाता था.
हरभजन सिंह के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को उनके खिलाफ खेलने में काफी मुश्किल होती थी. हरभजन सिंह भारत की ओर से खेलते हुए कई बार रिकी पोंटिंग को आउट कर चुके थे.
हरभजन सिंह ने कहा, “न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बल्कि मैं और पोंटिंग जब मुंबई इंडियंस के लिए एक साथ खेलते थे तो नेट्स पर गेंदबाजी के दौरान भी मैंने उन्हें कई बार आउट किया है.”

उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि पोंटिंग खेलते समय मेरे गेंद को नहीं बल्कि मेरे चेहरे को देखते थे इसलिए वह आसानी से आउट हो जाते थे. मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए मुझे उनके खिलाफ गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला लेकिन नेट्स में जब हम साथ प्रैक्टिस करते थे तो मैं सोचता था कि यहां वह मेरे खिलाफ अपनी बल्लेबाजी में सुधार करेंगे लेकिन वहां भी मैंने उन्हें 5-6 बार आउट किया था.”
हरभजन की बात सुनकर रोहित ने मजाक में कहा की सीरीज की शुरुआत से पहले ही हरभजन सिंह रिकी पोंटिंग का आत्मविश्वास तोड़ देते थे जिसके चलते वो लीग में रन नहीं बना पाते थे.

रिकी पोटिंग पहले बतौर खिलाड़ी मुंबई इंडियंस से जुड़े थे लेकिन उनके रिकॉर्ड उतने शानदार नहीं थे. हालांकि वह फिर बतौर कोच टीम के साथ लौटे और टीम को चैंपियन भी बनाया. वो फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स के कोच हैं.
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने अपने खेल से यह साबित भी किया है. यही कारण है कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद वह दूसरे स्थान पर हैं. वहीं वनडे में पोंटिंग सचिन और कुमार संगाकार के बाद तीसरे पायदान पर मौजूद हैं.