बहुत डरी हुई है पाकिस्तान क्रिकेट टीम, जल्द हो जाएगी तबाह: शोएब अख्तर
जब तक आप क्रिकेट बोर्ड में इंसान के बच्चे नहीं लाओगे तब तक टीम ऐसे ही हारती रहेगी. ईमानदारी से टीम का चयन होना जरूरी है.
ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज में हार के बाद पाकिस्तान टीम को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी एकतरफा हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चारों तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी टीम के खराब प्रदर्शन और काबिलियत पर सवाल खड़े कर रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के बाद यहां तक कह दिया कि पाकिस्तानी टीम बहुत डरी हुई टीम है.
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर जमकर हमला किया. शोएब ने कहा, “पाकिस्तान का मसला टेस्ट सीरीज हारना नहीं है आगे होगा क्या होगा ये बड़ी चिंता की बात है. पाकिस्तान में मैंने स्क्वैश खत्म होते देखा, हॉकी खत्म होते देखा, फिल्म, टेलीविजन सब कुछ खत्म होते देखा, एक चीज जो बची थी वो था क्रिकेट.”
(शोएब अख्तर)
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयन पर सवाल पर उठाया है और उन्होंने कहा खिलाड़ियों का चयन ईमानदारी से नहीं हो रहा है. पीसीबी अपनी बात मानने वाले खिलाड़ियों का ही चयन कर रहा है, पीसीबी को गुलामी करने वाले प्लेयर चाहिए.
शोएब ने कहा, “जब तक आप क्रिकेट बोर्ड में इंसान के बच्चे नहीं लाओगे तब तक टीम ऐसे ही हारती रहेगी. ईमानदारी से टीम का चयन होना जरूरी है. औसत लोग कभी भी बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका नहीं दे सकते.”
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान को डरी हुई टीम बताया है. उन्होंने कहा की टीम से डर निकालने की जरूरत है. उन्होंने कहा, “हम खुशकिस्मत थे कि हमें अच्छे क्रिकेटर मिले. इमरान खान ने टीम खड़ी की और अच्छे सेलेक्टर आए जिन्होंने ये नहीं सोचा कि कौन खिलाड़ी कहां का रहने वाला है बस उसे टैलेंट के मुताबिक सेलेक्ट किया. वसीम अकरम, मुश्ताक अहमद, सकलैन मुश्ताक, वकार यूनुस जैसे खिलाड़ी खेले. लेकिन अब वो सोच ही खत्म हो चुकी है. पीसीबी की नीतियां ही ऐसी हैं कि ये टीम नीचे ही जाएगी. इनको स्टार और अच्छे प्लेयर नहीं चाहिए.”
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह-उल-हक पर भी सवाल उठाए. शोएब ने टीम की गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों को ही लचर बताया. उन्होंने कहा कि टीम को नए गेंदबाज़ों को जरूरत है जो आक्रामक है.