सौरव गांगुली ने बताया, सचिन क्यों नहीं करते थे पहली गेंद का सामना
सचिन तेंदुलकर ओपनिंग में कभी पहली गेंद का सामना नहीं करते थे. इसे लेकर सौरव गांगुली ने मयंक अग्रवाल के साथ लाइव चैट में कहा कि इसके लिए सचिन के पास हमेशा दो जवाब होते थे.
सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की सलामी जोड़ी ने भारत के लिए कई यादगार साझेदारियां की हैं. 1996-2007 के बीच इस जोड़ी ने 136 पारियों में 6609 रन जोड़े. रनों के मामले में यह दुनिया की नंबर वन ओपनिंग पार्टनरशिप है. गांगुली-वीरेंदर सहवाग, सचिन-सहवाग की जोड़ी ने भी धमाके दिखाए लेकिन सचिन-गांगुली आंकड़ों में नबर वन बनी रही.
लेकिन एक अफवाह है जो सबसे लंबे समय से चल रही है. वो ये है कि सचिन तेंदुलकर हमेशा चाहते थे कि गांगुली पहली गेंद का सामना करें जब दोनों ओपनिंग के लिए आएं. मयंक अग्रवाल के साथ चैट में 'ओपन नेट्स विद मयंक' के एक ख़ास एपिसोड में सौरव गांगुली ने इस अफवाह पर से पर्दा उठाया.
सौरव गांगुली से मयंक अग्रवाल ने पूछा, "जब आप वनडे में पारी की शुरुआत करते थे तो क्या सचिन पाजी आपको हमेशा पहली गेंद खेलने के लिए कहते थे?"
Sachin Paji always forced you to take the strike while opening with you in ODIs? Myth ? Reality ?
— BCCI (@BCCI) July 6, 2020
Listen to what Dada has to say ????#DadaOpensWithMayank episode coming up soon on https://t.co/uKFHYe2Bag @mayankcricket @SGanguly99 pic.twitter.com/YM0yEatMcE
इसके जवाब में गांगुली ने कहा, "हमेशा, उन्होंने हमेशा ऐसा किया. उसके (सचिन) पास इसका जवाब भी होता था. मैं उन्हें कहता था कि कभी-कभार तुम भी पहली गेंद खेला करो. हमेशा मुझे ही पहली गेंद खेलने को कहते हो. उनके पास इसके दो जवाब होते थे. पहला जवाब होता था- मुझे लगता है कि मैं अच्छी फॉर्म में हूं और मुझे नॉन-स्ट्राइकर पर ही रहना चाहिए. वहीं अगर फॉर्म अच्छा न हो तो उनका दूसरा जवाब होता था- मुझे नॉन-स्ट्राइकर पर ही रहना चाहिए, इससे मुझ पर प्रेशर कम होता है. अच्छे या बुरे फॉर्म के लिए उनके पास एक ही जवाब होता था."
सौरव गांगुली ने इसके बाद एक ऐसी ट्रिक का खुलासा किया जब उन्होंने सचिन को पहले गेंद खेलने के लिए मजबूर कर दिया था. गांगुली ने बताया कि आप उसके (सचिन तेंदुलकर) करीब से जाओ और नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े हो जाओ. इसके बाद वो टीवी पर होता था जिसके बाद उसपर पहली गेंद का सामना करने का दबाव होता था. गांगुली ने आगे बताया कि सचिन के साथ उन्होंने एक- दो बार ऐसा किया हुआ है.