अब सारा तेंदुलकर को Google Search दिखा रहा शुभमन गिल की पत्नी, जानिए क्या है सच्चाई
लंबे समय से यह चर्चा चल रही है कि सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) KKR के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) को डेट कर रही हैं.
गूगल पर इन दिनों अजीबोगरीब चीजें देखने को मिल रही हैं, हाल में ही ये सर्च इंजन बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद ख़ान (Rashid Khan) की पत्नी बता रहा है. अब गूगल पर एक और सर्च रिजल्ट को लेकर सुर्खियों में है. ताज़ा मामला मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) से जुड़ा है.
दरअसल जब भी गूगल पर KKR के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) की पत्नी को सर्च किया जाता है, तब नतीजे में सारा तेंदुलकर का नाम आता है. हालांकि इससे पहले कई बार अफवाह उड़ी थी कि सारा और शुभमन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन अब तक इस खबर पर पक्की मुहर नहीं लगी है. शायद यही वजह है कि गूगल का रिजल्ट ऐसा दिखाई दे रहा है.
शुभमन गिल की शादी अभी तक नहीं हुई है लेकिन जब गूगल पर आप उनकी पत्नी के बारे में जानना चाहेंगे तो जवाब में आपको सारा तेंदुलकर का नाम दिखेगा. जबकि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है.

हालांकि ऐसा कई बार हुआ है कि सारा तेंदुलकर और शुभमल गिल सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने कनेक्शन लेकर इशारे किए हैं. आईपीएल 2020 के एक मैच के दौरान जब शुभमन गिल ने अच्छी फील्डिंग की थी तब सारा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शुभमन की फोटो पोस्ट करते हुए दिल वाली इमोजी बनाई थी.
A post shared by Ꮪhubman Gill (@shubmangill) on
इसके अलावा सारा और शुभमन ने जब इंस्टाग्राम पर अपनी-अपनी फोटो शेयर की थी तब दोनों ने एक ही जैसा कैप्शन लिखा था, 'आई स्पाई'. जिसके बाद क्रिकेट फैंस ने इसका मतलब अपने हिसाब से निकाल लिया था, और इनकी डेटिंग की अफवाह को एक बार फिर हवा मिली थी.
गूगल ने इसी तरह से राशिद ख़ान की वाइफ को सर्च करने पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा की फोटो दिखा रहा था. उस समय राशिद ख़ान ने एक इंस्टाग्राम शो के दौरान अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के तौर पर अनुष्का का नाम लिया था, जिसके चलते गूगल अनुष्का को उनकी वाइफ के तौर पर दिखा रहा था.