विश्वकप के टॉप-5 गेंदबाज़ में शामिल हो जाएंगे मलिंगा, तोड़ेंगे कई रिकॉर्ड्स
लसिथ मलिंगा घातक गेंदबाज़ के तौर पर अपनी छवि दुनिया भर में बना चुके हैं, लेकिन जल्द ही वो सर्वकालिक महान टॉप 5 गेंदबाज़ों की सूची में जगह बनाने वाले हैं.
श्रीलंका शनिवार से विश्वकप में अपना सफर शुरू करने जा रहा है. पिछले विश्वकप से अब तक श्रीलंका की टीम ने जितनी ख़राब क्रिकेट खेली है, उसे देखकर लग नहीं रहा कि चंद साल पहले ये दुनिया के बेहद मज़बूत टीमों में शुमार थी.
कुमार संगकारा वाली पीढ़ी के बाद श्रीलंका में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का अकाल पड़ गया, लेकिन टीम में 35 साल का एक खिलाड़ी है जो अपने बूते मैच पलटने का माद्दा रखता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं लसिथ मलिंगा की. स्लो यॉर्कर के ज़रिए दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ों को चकमा देने वाले मलिंगा के पास सिर्फ़ श्रीलंका को जिताने का मौक़ा नहीं है, बल्कि अगर वो इस विश्वकप में 7 विकेट चटकाते हैं तो वो दुनिया के एलीट गेंदबाबाज़ों के क्लब में शामिल हो जाएंगे.
लसिथ मलिंगा इस वक़्त सक्रिय गेंदबाज़ों में विश्वकप में सबसे ज़्यादा 43 विकेट ले चुके हैं. उनके पास 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में शामिल होने का पूरा मौक़ा है. अगर वो ऐसा कर पाते हैं तो दुनिया के चौथे और श्रीलंका के दूसरे गेंदबाज़ बन जाएंगे. विश्वकप में अब तक 50 या उससे ज़्यादा विकेट सिर्फ़ 3 खिलाड़ियों ने लिए हैं और तीनों को गेंदबाज़ी का दिग्गज माना जाता है: ग्लेन मैकग्रा, मुथैया मुरलीधरन और वसीम अकरम.
[ये भी पढ़ें: हाशिम आमला तोड़ सकते हैं रन मशीन कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड ]
श्रीलंका के ही घातक तेज़ गेंदबाज़ चमिंडा वास इस सूची में चौथे नंबर पर हैं. अगर मलिंगा 50 विकेट लेने में क़ामयाब हो जाते हैं तो टॉप पांच गेंदबाज़ों की सूची में तीन गेंदबाज़ श्रीलंका के हो जाएंगे. अगर वो चोटिल नहीं होते हैं तो ऐसी कोई वजह नहीं दिखती कि मलिंगा 50 विकेट लेने से चूक जाएं! मलिंगा के पास तज़ुर्बा और हुनर दोनों है. उन्होंने 2007 के विश्व कप में लगातार 4 गेंदों मे 4 विकेट लेकर सबको चौंका दिया था. 35 वर्षीय मलिंगा ने श्रीलंका के लिए अब तक 218 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 322 विकेट हासिल किए है.
[ये भी पढ़ें: इस खिलाड़ी ने दूर किया भारत के नंबर 4 का संकट]
अगर वो इस विश्वकप में एक विकेट चटकाते हैं तो एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में वो अपने ही पूर्व साथी सनथ जयसूर्या को पछाड़ते हुए टॉप-10 में पहुंच जाएंगे. मलिंगा इस वक़्त वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 11वें नंबर पर हैं. 10वें नंबर पर मौजूद जयसूर्या ने 445 वनडे मैचों में 323 विकेट चटकाए थे और इस सूची में वो मलिंगा से एक विकेट ऊपर हैं.
श्रीलंका के ही दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन 534 विकेट के साथ इस सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं. मलिंगा दुनिया के इकलौते गेंदबाज़ हैं जिन्होंने वनडे में तीन बार हैट्रिक लिया है. 2011 विश्व कप में भी कीनिया के ख़िलाफ़ मलिंगा हैट्रिक बना चुके हैं. वनडे में विश्व रैंकिंग में नौंवें स्थान पर काबिज श्रीलंका को विश्व कप में अपना पहला मैच कार्डिफ में शनिवार को न्यूजीलैंड के साथ खेलना है. मलिंगा ने इस मैच से पहले कहा, "मुझे पता है कि मेंरे पास विकेट लेने की क्षमता है और इससे मुझे आत्मविश्वास मिलता है. मैं इंग्लैंड में खेलना पसंद करता हूं, यहां का मौसम एकदम से गरम या सर्द हो सकता है और एक गेंदबाज के लिए यह कड़ी परीक्षा हो सकती है." साथ ही उन्होंने कहा "मैं एक और हैट्रिक क्यों नहीं ले सकता? मैं ऐसा करने की कोशिश करूंगा और यह मेरे लिए बहुत ख़ास होगा.”
[ये भी पढ़ें: क्यों ये टीम है विश्व कप की सबसे प्रबल दावेदार]
मलिंगा चाहें तो ये कारनामा भी कर सकते हैं. ये लगभग तय है कि ये उनका आख़िरी विश्वकप होगा. लेकिन विश्वकप के बाद जब वो अपने करियर को पीछे मुड़कर देखेंगे तो उनकी झोली में वो तमाम आंकड़े होंगे, जिनके ख़्वाब कोई भी गेंदबाज़ देखता है.
(हमें फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करें)