बांग्लादेश और श्रीलंका अब किसी भी सूरत में सेमीफ़ाइनल में नहीं पहुंच सके. पाकिस्तान के लिए स्थिति इतनी विकट है कि वो जीत भी जाए तो भी सेमीफ़ाइनल में पहुंचना बेहद-बेहद मुश्किल है.
निर्णायक मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड को हराकर मेज़बान इंग्लैंड सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है. इसके साथ ही अब बांग्लादेश और श्रीलंका का सेमीफ़ाइनल में पहुंचने का सपना पूरी तरह चकनाचूर हो गया है. पाकिस्तान का भी विश्वकप से बाहर होना तय है. तकनीकी तौर पर उसकी उम्मीद क़ायम है, लेकिन इस उम्मीद में अब दम नहीं बचा है.
[ये भी पढ़िए: क्या हैं सेमीफ़ाइनल के समीकरण]
ऑस्ट्रेलिया इस वक़्त अंक तालिका में 14 अंकों के साथ टॉप पर बना हुआ है. टीम इंडिया 13 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. इंग्लैंड के अब 12 अंक हो गए हैं और न्यूज़ीलैंड के पास 11 अंक है. इस वक़्त विश्वकप की यही चार टॉप टीमें हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया का अभी एक-एक मैच बाक़ी है.
सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी इंग्लैंड
अगर पाकिस्तान की टीम चाहती है कि वो सेमीफ़ाइनल में जगह पक्की करें तो उसे बांग्लादेश को ना सिर्फ़ बड़े अंतरों से हराना होगा, बल्कि विशाल स्कोर बनाकर नेट रन रेट भी सुधारना होगा. पाकिस्तान अगर जीत जाता है तो उसके भी 11 अंक हो जाएंगे. न्यूज़ीलैंड के पास भी 11 अंक है, लेकिन न्यूज़ीलैंड का नेट रन रेट पाकिस्तान से कहीं बेहतर है.
ऐसे में एक मैच में पाकिस्तान नेट रन रेट को बहुत दुरुस्त कर लेगा, ये कहना बहुत मुश्किल है. जो हालत है उसे देखते हुए साफ़ लग रहा है कि इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर की टीम रहेंगी.
मुक़ाबला सिर्फ़ पहले और दूसरे नंबर की टीम के बीच है, जिनके एक-एक मैच अभी बाक़ी है. भारत को श्रीलंका के साथ खेलना है और लीग मैच के आख़िरी मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. अगर भारत श्रीलंका को हरा देता है और ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका से हार जाता है तो भारत नंबर वन और ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर दो हो जाएगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो ऑस्ट्रेलिया पहले, भारत दूसरे, इंग्लैंड तीसरे और न्यूज़ीलैंड चौथे स्थान पर रहेगा.
ऐसे में नंबर वन ऑस्ट्रेलिया का मुक़ाबला नंबर चार न्यूज़ीलैंड से होगा और नंबर टू भारत का मुक़ाबला नंबर तीन इंग्लैंड से होगा. भारत की कोशिश होगी कि अपेक्षाकृत कमज़ोर नज़र आने वाली न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल खेलने के लिए वो ना सिर्फ़ श्रीलंका को हराए बल्कि ये भी दुआ करे कि दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया को हरा दें.
(हमें फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करें)