ये है 2020 में बल्लेबाजों द्वारा खेली गई बेहतरीन पारियां
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाकर पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद ने दृढ़ता का शानदार परिचय दिया था. उन्होंने इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी के सामने 319 गेंदों में 156 रनों की शानदार पारी खेली थी. वह पिछले 24 सालों में इंग्लैंड में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी ओपनर बने थे.
साल 2020 खत्म हो रहा है और कुछ ही दिन में नया साल आने वाला है. ये साल कोरोना जैसी महामारी के बीच बीता. कोरोना वायरस महामारी ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों क्रिकेट पर काफी ज्यादा प्रभाव डाला. हालांकि, इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के साथ जुलाई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई थी. भले ही बॉयो-सेक्योर वातावरण और लार के इस्तेमाल पर रोक ने खेल पर असर डाला, लेकिन 2020 में हमें कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले. आइए एक नजर डालते हैं 2020 में खेली गई कुछ शानदार पारियों पर...
मैनचेस्टर में स्टोक्स ने खेली मैराथन पारी
कोरोना के बाद क्रिकेट की वापसी में बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड की कप्तानी की थी. निजी कारणों से जो रूट मुकाबला नहीं खेले थे और बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड को हार झेलनी पड़ी थी. प्रेशर में पड़ी इंग्लैंड टीम के लिए स्टोक्स ने मैनचेस्टर में मैराथन पारी खेली थी. बेन स्टोक्स ने 176 रनों की शानदार पारी खेलकर इंग्लैंड की वापसी कराई थी और अगले मुकाबले में उन्हें जीत दिलाई थी.

एक ही पारी में विलेन से स्टार बने तेवतिया
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के नौवें मैच में राहुल तेवतिया रातों रात स्टार बन गए थे. 31 गेंदों में 53 रनों की पारी खेलकर उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (223) हासिल करने में मदद की थी. अपनी पारी की शुरुआत में राहुल तेवतिया काफी संघर्ष कर रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने पंजाब के शेल्डन कॉट्रेल के एक ही ओवर में पांच छक्के लगा दिए और अपनी टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.

हरी पिच पर विलियमसन ने लगाया शानदार दोहरा शतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई. हैमिल्टन में हरी पिच और कठिन परिस्थितियों में किवी कप्तान ने 412 गेंदों में 251 रनों की शानदार पारी खेली थी. यह टेस्ट में विलियमसन का तीसरा दोहरा शतक और सर्वोच्च स्कोर है. सेडन पार्क की हरियाली वाली पिच पर विलियमसन के फुटवर्क की तारीफ पूरे विश्व के क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स ने की थी.

आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर रोहित ने दिलाई भारत को जीत
इस साल की शुरुआत में भारत ने न्यूजीलैंड को टी-20 सीरीज में 5-0 से हराया था. तीसरे मुकाबले में भारत 180 के स्कोर का पीछा कर रहा था और रोहित शर्मा ने 40 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली थी. स्कोर बराबर हो जाने के बाद मुकाबला सुपर ओवर में गया. सुपर ओवर में 18 रनों की जरूरत होने पर भारत ने चार गेंदों में आठ रन बनाए थे. रोहित ने दो छक्के लगाकर भारत को जीत दिलाई थी.

IPL में केएल राहुल की सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल के इस सीजन में दमदार प्रदर्शन किया और 670 रन बनाकर सीजन के सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में राहुल ने 69 गेंदों में 132 रनों की नाबाद पारी खेली थी. 14 चौके और सात छक्कों की अपनी पारी में राहुल आईपीएल में सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले भारतीय बने थे.

मसूद ने दिया था दृढ़ता का शानदार परिचय
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाकर पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद ने दृढ़ता का शानदार परिचय दिया था. उन्होंने इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी के सामने 319 गेंदों में 156 रनों की शानदार पारी खेली थी. वह पिछले 24 सालों में इंग्लैंड में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी ओपनर बने थे. भले ही पाकिस्तान ने मुकाबला गंवा दिया था, लेकिन मसूद की पारी की खूब प्रशंसा हुई थी.