जब गेंदबाजों ने किया कमाल, ये रहे 2020 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद के लेग स्पिनर राशिद ख़ान ने 16 मैचों में 20 विकेट लिए. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 220 रनों के टारगेट का बचाव करते हुए उन्होंने 17 डॉट बॉल की थी.
कोरोना महामारी के चलते इस साल कई क्रिकेट सीरीज रद्द या स्थगित कर दी गई. टी-20 वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट भी कोरोना की भेंट चढ़ गया. हालांकि, इस वैश्विक महामारी के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का सफल आयोजन हुआ. कोरोना के चलते सीमित क्रिकेट के बावजूद इस साल भी कुछ गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. आइए एक नज़र डालते हैं साल 2020 के बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन पर...
एडिलेड टेस्ट में जोश हेजलवुड का ख़तरनाक स्पेल
ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज जोश हेजलवुड ने हाल ही में खत्म हुए एडिलेड टेस्ट में ख़तरनाक गेंदबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलवाई. उन्होंने दूसरी पारी में सिर्फ आठ रन देकर पांच विकेट हासिल किए. हेजलवुड की उम्दा गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन ही बना सकी. यह भारत का टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर है. एडिलेड टेस्ट के दौरान हेजलवुड ने अपने 200 विकेट भी पूरे किए.

जब वरुण चक्रवर्ती ने झटके पांच विकेट
कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती ने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन (IPL 2020) में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने पांच विकेट (5/20) हासिल कर टीम को जीत दिलवाई. वरुण ने अपने आईपीएल करियर में पहली बार किसी मैच में पांच विकेट लिए. वो सुनील नारेन के बाद KKR के लिए पांच विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने. IPL के बाद उन्हें भारतीय टीम में भी चुना गया, लेकिन चोट के कारण वह उपलब्ध नहीं हो सके.

IPL 2020 में राशिद ने किया सबसे किफायती स्पेल
आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद के लेग स्पिनर राशिद ख़ान ने 16 मैचों में 20 विकेट लिए. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 220 रनों के टारगेट का बचाव करते हुए उन्होंने 17 डॉट बॉल की थी. उस मुकाबले में राशिद ने अपने चार ओवर्स में सिर्फ सात रन देकर तीन विकेट लिए और इस सीजन का सबसे किफायती स्पेल फेंका. इसके अलावा यह आईपीएल का कुल छटवां सबसे किफायती स्पेल रहा.

जब ब्रॉड ने एक पारी में लिए थे छह विकेट
इसी साल जुलाई में वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर थी. इस सीरीज के तीसरे मैच में टेस्ट स्पेशलिस्ट स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदबाजी का जादू फिर से देखने को मिला. उन्होंने वेस्टइंडीज की पहली पारी में 31 रन देकर छह विकेट हासिल किए. दूसरी पारी में ब्रॉड ने चार विकेट लिए थे. दमदार गेंदबाजी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया. इंग्लैंड ने मैनचेस्टर टेस्ट 269 रनों से जीता था.

CSK के टॉप आर्डर पर भारी पड़े ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अपनी गति और स्विंग के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 2020 में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए कई मैच में उम्दा गेंदबाजी की. चेन्नई सुपरकिंग के खिलाफ हुए लीग स्टेज मुकाबले में बोल्ट ने ख़तरनाक गेंदबाजी की और विपक्षी टॉप ऑर्डर को झकझोर के रख दिया. बोल्ट ने CSK के खिलाफ 18 रन देकर चार विकेट लिए और उनकी टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की.
Related Stories
वेस्टइंडीज के इस दिग्गज फास्ट बॉलर ने बांधे टीम इंडिया के गेंदबाजों की तारीफों के पुल
IND vs WI 3rd T20: टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन से आज बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी
IND vs NZ: हार की चोट खाए कोहली पर न्यूज़ीलैंड की होगी ख़ास नज़र
कोहली को पोंटिंग ने बनाया कप्तान, अन्य किसी खिलाड़ी को टीम तक में स्थान नहीं