2020 में इन भारतीय बल्लेबाजों ने वनडे में बनाए सबसे ज्यादा रन
इस साल कोरोना की वजह से भारतीय टीम ने कम ही मैच खेले हैं लेकिन इसके बावजूद कुछ बल्लेबाज ऐसे रहे, जिन्होंने अपनी छाप शानदार तरीके से छोड़ी.
साल 2020 का समापन बस कुछ ही दिनों में होने वाला है. कोरोना महामारी के चलते इस साल भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन वनडे सीरीज में कुल 9 मैच ही खेले हैं. जिसमें से 2 सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थी और एक सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ थी. साल 2020 में भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे फॉर्मेट में सफर को समाप्त कर दिया है. साल के आखिरी वनडे सीरीज में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया. भारतीय टीम के लिए इस साल उसके बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा. ऐसे में जानते हैं साल 2020 में वनडे क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए...
केएल राहुल
टीम इंडिया के लिए इस साल केएल राहुल का बल्ला खूब चला है. वर्तमान में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले राहुल ने वनडे में भारत के लिए इस साल सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. केएल राहुल ने इस साल टीम इंडिया के लिए 9 मैच खेले हैं और 55.37 की औसत से 443 रन बनाए हैं. इस दौरान राहुल ने एक शतक और तीन अर्धशतक भी जड़े हैं. राहुल का इस साल सर्वाधिक स्कोर 112 रन है. केएल राहुल का स्ट्राइक रेट भी शानदार रहा है और इस साल उन्होंने 106 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.

विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन इस साल टीम इंडिया के लिए उतना शानदार नहीं रहा है. हालांकि विराट ने इस साल 400 से भी ज्यादा रन बनाए हैं लेकिन यह प्रदर्शन कोहली के स्तर के मुताबिक नहीं रहा है. इस साल विराट कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. विराट कोहली के डेब्यू वाले साल को हटा दें तो यह पहला साल है, जब वह एक भी शतक बनाने में नाकाम रहे. इस साल विराट कोहली ने 9 वनडे मैच खेले और पांच अर्धशतकों की मदद से 431 रन बनाए.

श्रेयस अय्यर
भारतीय टीम के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले मुंबई के श्रेयस अय्यर ने अपने रोल को ठीक तरह से निभाया है. भारत की टीम को पिछले काफी समय से नंबर चार पर एक ऐसे बल्लेबाज की तलाश थी जो पारी को संभालते हुए बड़ी पारी खेल पाए और श्रेयस अय्यर के आने के बाद भारत की समस्या काफी हद तक खत्म भी हो गई है. श्रेयस अय्यर ने इस साल भारत के लिए 9 वनडे मैच खेले हैं और 41.37 की औसत से 331 रन बनाए हैं. इस दौरान अय्यर के बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकले हैं.

शिखर धवन
टीम इंडिया के 'गब्बर' यानि शिखर धवन का बल्ला इस साल कुछ ख़ास नहीं चला लेकिन वो भारत की ओर से चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. धवन ने 6 मैचों के 5 पारियों में 58 की औसत से 290 रन बनाए. इस दौरान धवन ने 3 अर्धशतक जड़े लेकिन एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं रहे. शिखर धवन का इस साल सर्वाधिक स्कोर 96 रन है.

रवींद्र जडेजा
टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पांचवे बल्लेबाज हैं जिन्होंने भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. जडेजा ने 56 की औसत से 9 मैचों की 7 पारियों में 223 रन बनाए. इस दौरान जडेजा ने 2 अर्धशतक जड़े. इस साल जड़ेजा का सर्वाधिक स्कोर 66 रन है.
Related Stories
2019 में वनडे के ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज़, कोहली ने फिर से बनाए सबसे ज़्यादा रन, देखिए बाक़ी नाम
IND vs WI 2nd ODI: इस महान रिकॉर्ड से मात्र 56 रन दूर हैं कोहली
IND vs NZ: न्यूज़ीलैंड ने भारत का किया सूपड़ा साफ़, 31 साल बाद मिली इतनी शर्मनाक हार
केएल राहुल का पहला छक्का देखकर भौंचक्के रह गए थे श्रेयस अय्यर, पास जाकर कही थी ये बात