इस साल सिर्फ एक टेस्ट जीती टीम इंडिया, आंकड़ों में जानिए 2020 का प्रदर्शन
अजिंक्य रहाणे 2020 में टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने चार टेस्ट की आठ पारियों में 38.85 की औसत से 272 रन बनाए. वहीं इस साल भारत के लिए टेस्ट शतक लगाने वाले रहाणे इकलौते बल्लेबाज रहे.
भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2020 की समाप्ति ऐतिहासिक टेस्ट जीत के साथ की है. इस साल कोरोना वायरस कहर के चलते टीम इंडिया सिर्फ चार टेस्ट मैच ही खेल सकी. भारत ने इस साल अपने चारों टेस्ट मैच विदेश में खेले, जिसमें दो न्यूजीलैंड और दो ऑस्ट्रेलिया में खेले गए. आइए एक नज़र डालते हैं 2020 में टेस्ट क्रिकेट में कैसा रहा भारतीय टीम का प्रदर्शन.
पहला टेस्ट (न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली 10 विकेट से करारी हार)
फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड दौरे पर भारत ने साल का पहला टेस्ट खेला, जिसे न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से जीता था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 165 पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 348 रन बनाए थे. दूसरी पारी में भारतीय टीम 191 रन ही बना सकी जिसमें मयंक अग्रवाल (58) ने सबसे अधिक रन बनाए थे. न्यूजीलैंड ने 10 गेंदों में बिना कोई विकेट गंवाए नौ रनों का लक्ष्य हासिल करके मैच जीत लिया था.

दूसरा टेस्ट (दूसरे टेस्ट में भी भारत को मिली हार)
दूसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 242 रन बनाए थे. पृथ्वी शॉ (54), चेतेश्वर पुजारा (54) और हनुमा विहारी (55) ने अर्धशतक लगाए थे. भारत ने न्यूजीलैंड को भी पहली पारी में 235 रन ही बनाने दिए थे. दूसरी पारी में टीम इंडिया 124 के स्कोर पर ढेर हो गई और न्यूजीलैंड ने 132 का लक्ष्य तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था. डेब्यू कर रहे तेज़ गेंदबाज काइल जैमिसन ने पहली पारी में पांच विकेट चटकाए थे.

तीसरा टेस्ट (डे-नाइट टेस्ट में हुई भारत की फजीहत)
विदेश में अपने पहले डे-नाइट टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (74) की बदौलत 244 रन बनाए थे. इसके बाद भारत ने अच्छी गेंदबाजी करके ऑस्ट्रेलिया को भी पहली पारी में 191 रन ही बनाने दिए थे. लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज ताश के पत्ते की तरह ढह गए और टीम 36 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया ने जो बर्न्स (51*) की बदौलत 90 रनों का लक्ष्य आठ विकेट रहते ही हासिल कर लिया था.
That's that from the 1st Test.
— BCCI (@BCCI) December 19, 2020
Australia win by 8 wickets and go 1-0 up in the four-match series.
Scorecard - https://t.co/dBLRRBSJrx #AUSvIND pic.twitter.com/B00dlrLoeu
चौथा टेस्ट (मेलबर्न में की दमदार वापसी)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को भारतीय गेंदबाजों ने 195 के स्कोर पर समेट दिया था. जवाब में भारत ने 326 रन बनाए जिसमें आजिंक्य रहाणे (112) और रविंद्र जडेजा (57) की शानदार पारियां शामिल रहीं. दूसरी पारी में 131 रनों से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया 200 रन ही बना सकी. भारत ने 70 रनों का टारगेट शुभमन गिल (35*) और रहाणे (27*) की बदौलत हासिल कर लिया. बुमराह ने इस मैच में सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए.

रहाणे और बुमराह इस साल के टेस्ट स्टार
अजिंक्य रहाणे 2020 में टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने चार टेस्ट की आठ पारियों में 38.85 की औसत से 272 रन बनाए. वहीं इस साल भारत के लिए टेस्ट शतक लगाने वाले रहाणे इकलौते बल्लेबाज रहे. साल 2020 में जसप्रीत बुमराह ने इस साल चार टेस्ट में सबसे ज्यादा 14 विकेट हासिल किए. इशांत शर्मा ने सबसे बेहतरीन की स्ट्राइक रेट से 28 विकेट हासिल किए.
टीम इंडिया ने बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 36 रनों पर सिमटकर भारत ने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया. यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत का सबसे न्यूनतम स्कोर है. टेस्ट क्रिकेट का यह संयुक्त रूप से चौथा न्यूनतम टीम टोटल है.