2020 में वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज पैट कमिंस ने हर फॉर्मेट में इस साल धाकड़ गेंदबाजी की है. पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए इस साल 11 वनडे मुकाबले खेले और कुल 15 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका बेस्ट 25 रन देकर 3 विकेट रहा.
साल 2020 अब समाप्त होने को है. यह साल कोरोना वायरस महामारी की वजह से क्रिकेट जगत के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा है. कोविड-19 महामारी की वजह से सभी टीमें क्रिकेट के मैदान से दूर रहीं. इस साल सीमित समय के लिए ही क्रिकेट हुआ. वनडे हो या टेस्ट या फिर टी20 क्रिकेट. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन तीनों फॉर्मेट में ही मैच काफी कम खेले गए. हालांकि जितना भी खेल हुआ, उनमें दर्शकों का मनोरंजन जरुर हुआ होगा क्योंकि मैचों का अकाल जैसी स्थिति नजर आने लगी थी.
जून के अंत के बाद स्थिति ठीक होने के बाद गेंद और बल्ले के बीच एक बार फिर स्पर्धा दिखनी शुरू हुई लेकिन यह सिलसिला ज्यादा समय तक नहीं चला क्योंकि साल तेजी से अपने अंत की और बढ़ने लगा. लेकिन इस दौरान कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको दिल भी जीता. तो आइए इस साल के टॉप 5 वनडे गेंदबाजों के बारे में..
एडम जैम्पा
युवा स्पिनर एडम जैम्पा ने अपने खेल से अलग छाप छोड़ने का काम किया है. एडम जैम्पा ने इस साल सबसे ज्यादा वनडे विकेट हासिल किए हैं. एडम जैम्पा ने इस साल कुल 13 मुकाबले खेले और 27 विकेट चटकाए. दो बार पारी में जैम्पा ने 4 विकेट हासिल किए. उनका बेस्ट प्रदर्शन 54 रन देकर 4 विकेट रहा. उनका इकोनॉमी रेट 5 का रहा.

अल्जारी जोसेफ
वेस्टइंडीज के धाकड़ गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने ख़तरनाक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. जोसेफ ने इस साल महज 6 ही मुकाबले खेले और 18 विकेट चटकाए. उन्होंने तीन बार 4-4 विकेट हासिल किए और उनका बेस्ट प्रदर्शन 32 रन देकर 4 विकेट रहा है. अल्जारी जोसेफ ने अपनी गेंदबाजी के दौरान 4 से थोड़ा ज्यादा इकोनॉमी रेट से रन खर्च किए हैं.

जोश हेजलवुड
तेज़ गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अपनी सटीक लाइन और लेंथ से विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी की हैं. हेजलवुड ने इस साल 10 मुकाबले खेलकर 16 विकेट हासिल किए और सूची में तीसरा स्थान बनाया है. 26 रन देकर 3 विकेट हेजलवुड का बेस्ट प्रदर्शन इस साल रहा है. उन्होंने 5 के इकोनॉमी रेट से रन खर्च किए.

पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज पैट कमिंस ने हर फॉर्मेट में इस साल धाकड़ गेंदबाजी की है. पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए इस साल 11 वनडे मुकाबले खेले और कुल 15 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका बेस्ट 25 रन देकर 3 विकेट रहा. कमिंस ने इन मुकाबलों में 6 से कम के औसत से रन खर्च किए. टी20 क्रिकेट के जमाने में यह बेहतरीन औसत माना जा सकता है.

बिलाल ख़ान
ओमान के इस गेंदबाज को ज्यादा लोग नहीं जानते होंगे लेकिन इस लिस्ट में उनका नाम है. बिलाल ख़ान ने इस साल 6 वनडे मैचों में शिरकत करते हुए 14 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका बेस्ट 49 रन देकर 4 विकेट रहा. छह मैचों में इस तरह का शानदार प्रदर्शन सरहानीय माना जाना चाहिए. बिना टेस्ट दर्जा प्राप्त देश से आकर उन्होंने बेहतर काम किया.