आज आएगा चक्रवाती तूफान 'बुरेवी', तमिलनाडु और केरल में हाई अलर्ट
चक्रवाती तूफान बुरेवी से प्रभावित होने वाले तमिलनाडु और केरल में एनडीआरएफ की आठ टीमों को तैनात किया गया है. केंद्र सरकार ने इन दोनों राज्यों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है.
चक्रवाती तूफान बुरेवी को लेकर मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है. बुरेवी के शुक्रवार को तमिलनाडु और केरल के तट पर तक आने का अनुमान है. अलर्ट को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु और केरल के मुख्यमंत्रियों से बात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है.

चक्रवाती तूफान की चेतावनी को देखते हुए एनडीआरएफ की आठ टीमों को केरल में तैनात किया गया है. वहीं वायुसेना और नौसेना की टीमें भी अलर्ट मोड पर हैं. केरल में 175 परिवारों के 697 से अधिक लोगों को राहत कैंपों में पहुंचाया गया है. जबकि 2 हजार 489 अन्य कैंप बनाए गए हैं.
एनडीआरएफ की कई टीमें दोनों राज्यों में तैनात हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था. मौसम विभाग ने तमिलनाडु और केरल के दक्षिण हिस्से के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा था कि तूफान श्रीलंका के ऊपर से गुजरते हुए पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है. इसके मन्नार की खाड़ी में उभरने की संभावना है. हालांकि इस बीच चक्रवाती तूफान कुछ हल्का पड़ गया है.
एनडीआरएफ की आठ टीमों को केरल में तैनात किया गया है. वायुसेना और नौसेना की टीमें भी अलर्ट मोड पर हैं.

चक्रवात को देखते हुए तमिलनाडु के मदुरै हवाई अड्डे पर शुक्रवार रात 12 बजे तक उड़ान सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. तूतीकोरिन हवाई अड्डा भी शुक्रवार को बंद रहेगा. वहीं तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट शुक्रवार सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा. यह कदम हवाई अड्डे के संचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.
पुडुचेरी में लगातार बारिश के कारण सरकारी और निजी स्कूलों को शुक्रवार को बंद रखने का फैसला किया गया है.