कल सलमान देंगे अपने फैंस को सरप्राइज़, हो जाइए तैयार
इस बात का पता मंगलवार को ही चलेगा कि आखिर सलमान अपने फैंस को क्या सरप्राइज देने वाले हैं.
बॉलीवुड के दबंग सलमान ख़ान की फ़िल्म 'दबंग 3' आने वाले 20 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है. फ़िल्म रिलीज़ होने से पहले सलमान इसे प्रमोट करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. पहले सलमान ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपना नाम बदलकर चुलबुल पांडे कर लिया था. इसी बीच सलमान अपने फैंस को एक खास सरप्राइज देने के लिए तैयार हैं.
A post shared by Chulbul Pandey (@beingsalmankhan) on Nov 26, 2019 at 5:28am PST
आज सलमान ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सलमान खान कह रहे हैं, '...हर कोई चुलबुल पांडे बनना चाहता है और अगर आपको भी लगता है कि आपमें है चुलबुल तो कल मुझसे मिलिए इंस्टाग्राम पर. साथ ही उन्होंने ट्वीट के साथ लिखा है- ' एक छोटा सा सरप्राइज है आप सबके लिए. मिलो कल 12 बजे हमारे इंस्टाग्राम पर!'
Ek chota sa surprise hai aap sab ke liye. Milo kal 12 baje humaare Instagram pe! #Dabangg3SurpriseTomorrow@arbaazSkhan @sonakshisinha @saieemmanjrekar @PDdancing @KicchaSudeep @nikhil_dwivedi @SKFilmsOfficial @saffronbrdmedia pic.twitter.com/Pvku9DjtbZ
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) December 16, 2019
माना जा रहा है कि सलमान ख़ान इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने फैंस से रूबरू हो सकते हैं. हालांकि अभी ये सरप्राइज ही है. इस बात का पता मंगलवार को ही चलेगा कि आखिर सलमान अपने फैंस को क्या सरप्राइज देने वाले हैं.
इससे पहले सलमान ने जानकारी दी थी कि उनकी फ़िल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और आप अपने टिकट बुक करा सकते हैं.
‘दबंग 3’ में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा और सईं मांजरेकर अहम किरदार में नज़र आएंगी. इस फ़िल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं.