IPL 2020: डेविड वॉर्नर ने तोड़ा विराट कोहली का ये रिकॉर्ड, बने IPL के सबसे बड़े बल्लेबाज
डेविड वॉर्नर (David Warner) आईपीएल इतिहास के इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा बार आईपीएल के एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं.
डेविड वॉर्नर (David Warner) और रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) की अर्धशतकीय पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 10 विकेट से हरा दिया. मुंबई को हराने के साथ ही हैदराबाद की टीम आईपीएल प्ले ऑफ में पहुंचने में सफल हो गई. हैदराबाद की जीत में वॉर्नर ने अपने आईपीएल करियर का 48वां अर्धशतक जमाया. इसके साथ- साथ वॉर्नर आईपीएल इतिहास के इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा बार आईपीएल के एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं.
डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में छठी बार एक सीजन 500 से ज्यादा रन बनाए, वो यह कमाल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने लगातार छह सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. विराट कोहली 5 सीजन में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं.
डेविड वॉर्नर का यह रिकॉर्ड उन्हें आईपीएल का सबसे महान बल्लेबाज बनाता है. आईपीएल में वॉर्नर ने 6 बार यह कारनामा कर दिखाया है. इस सीजन में भी डेविड वॉर्नर 500 से ज्यादा रन बनाने में सफल हो गए. डेविड वॉर्नर आईपीएल 2020 में 14 मैचों में 44.08 की औसत से 529 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 4 अर्द्धशतक लगाए हैं.

वॉर्नर ने 2014 के सीजन में 528 रन बनाए थे, 2015 में 562 रन बनाए इसके अलावा 2016 के सीजन में 848 रन बनाकर कमाल कर दिया था. इसके 2017 में 641 रन वॉर्नर ने बनाए थे. बॉल टैपरिंग के लगे बैन की वजह से वह 2018 में नहीं खेले थे. वहीं 2019 में वॉर्नर ने कुल 692 रन बनाकर शानदार वापसी की थी. वॉर्नर ने लगातार आईपीएल सीजन में अपनी बल्लेबाजी से बेहतरीन परफॉर्मेंस किया है.
वहीं विराट कोहली ने आईपीएल के 5 सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. इसके अलावा शिखर धवन ने आईपीएल के 4 सीजन के दौरान 500 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल कर दिखाया था. इसके साथ- साथ वार्नर का यह आईपीएल में 48वां अर्धशतक है और वह इस लीग के सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज बन गए.
Related Stories
IPL 2020: इन क्रिकेटरों ने लगाए हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके
आईपीएल से पहले क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर को लेकर भिड़े प्रशंसक
IPL 2020: RCB vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, बेंगलुरु को दी पहले बल्लेबाजी
IPL 2020: डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, कोहली, रैना, धोनी, रोहित जैसे धुरंधर अभी बहुत पीछे