DC vs RCB: जानें हेड टू हेड आंकड़े, पिच रिपोर्ट और किसका पलड़ा है भारी
दोनों टीमों में से जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के साथ-साथ पॉइंट्स टेबल में भी दूसरे स्थान पर कब्ज़ा कर लेगी.
आईपीएल 2020 (IPL 2020) में आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम से होगी. दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए ये बेहद ख़ास मुकाबला है.
Final game of the league stage.
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) November 2, 2020
Let’s back our boys to secure that No. 2️⃣ position!
Keep your #FingersCrossed ????????#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL #DCvRCB pic.twitter.com/a0i0NuQxRW
दोनों टीमों में से जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के साथ-साथ पॉइंट्स टेबल में भी दूसरे स्थान पर कब्ज़ा कर लेगी. आज हारने वाली टीम को आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा.
दिल्ली कैपिटल्स अपने पिछले चारों मुकाबले हर चुकी है, ऐसे में प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए टीम को आज का मैच हर हाल में अपने नाम करना होगा. वहीं कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर भी पिछले तीन मुकाबले हार चुकी है. ये दोनों ही टीमें टॉप 4 में जगह बनाने के इरादे से आज मैदान में उतरेंगी.
Challenge ACCEPTED ????????????
— Delhi Capitals (Tweeting from ????????) (@DelhiCapitals) November 2, 2020
All ???? on playing out of our skin and heading straight into the Playoffs ✅
Good luck, @RCBTweets ????????#DCvRCB #Dream11IPL #YehHaiNayiDilli @ShreyasIyer15 @imVkohli pic.twitter.com/9ATfIjMCIb
विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फिलहाल पॉइंट्स में दूसरे स्थान पर है. बैंगलोर ने 13 में से 7 मैचों में जीत हासिल की है.बैंगलोर का नेट रनरेट -0.145 है. अगर आज बैंगलोर, दिल्ली को हरा देती है तो वो दूसरे नंबर पर ही बरकरार रहकर मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ क्वालिफायर खेलेगी.
वहीं श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने भी इस सीज़न 13 में से 7 मैच जीते हैं, टीम का नेट रनरेट -0.159 है. आज के मुकाबले में अगर दिल्ली , बैंगलोर को हरा देती है तो वो पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी और मुंबई के साथ क्वालिफायर खेलेगी.
पिच रिपोर्ट और परिस्थितियां
अबु धाबी में लगातार देखने को मिल रहा है कि स्पिनर्स काफी महंगे साबित हो रहे हैं और यहां खेले गए पिछले छह में से पांच मैच स्कोर का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं. इस मैदान पर खेले गए पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ 153 रन का लक्ष्य 18.5 ओवर्स में ही हासिल कर लिया था.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
DC: श्रेयस अय्यर (कप्तान), कैगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमेयर, एलेक्स केरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, प्रवीण दुबे, एनरिक नार्तजे, डैनियल सैम्स.
RCB: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, एरॉन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जाम्पा.
Related Stories
IPL 2020, RCB vs KKR: संभावित प्लेइंग-11, हेड टू हेड आंकड़े, पिच रिपोर्ट और बहुत कुछ
IPL 2020: विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स को बताया 'सुपर ह्यूमन'
IPL 2020, DC vs RR: हेड टू हेड आंकड़े, पिच रिपोर्ट और बहुत कुछ
IPL 2020: RCB के सामने होगी KXIP, जानें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े