लॉकडाउन में 'दीपिका पादुकोण' और 'जैकलीन फर्नांडीज' ने मनरेगा में की मजदूरी
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में दीपिका पादुकोण और जैकलीन फर्नांडीज के नाम से जाब कार्ड बनवाने और मजदूरी हड़पने का मामला सामाने आया है. प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है.
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के झिरनिया जनपद पंचायत के पीपरखेड़ नाका ग्राम में दीपिका पादुकोण समेत अन्य अभिनेत्रियों के फोटो युक्त फर्जी जॉब कार्ड बनाकर लॉकडाउन के दौरान विभिन्न निमार्ण कार्यों की मजदूरी निकाले की जांच शुरू हो गई है.

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव बैनल ने बताया कि झिरनिया जनपद पंचायत के पीपरखेड़ नाका ग्राम में लॉकडाउन के दौरान जून-जुलाई में फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और एक अन्य अभिनेत्री के फोटो युक्त 11 जॉब कार्ड पाए गए हैं. कथित तौर पर उन्हें तालाब निर्माण, नहर की मरम्मत आदि मनरेगा के कार्यों में मजदूरी करते दिखाया गया है तथा राशि भी आहरित हुई है.
उन्होंने बताया कि शिकायत के मुताबिक मूल व्यक्तियों के पास दूसरे जॉब कार्ड हैं. यह जॉब कार्ड फर्जी बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि मामले में शुक्रवार को एक जांच दल भेजा गया. उन्होंने बताया कि उक्त जॉब कार्ड पुराने हैं और जांच रिपोर्ट से ही वस्तुस्थिति का पता चल सकेगा कि यह फर्जीवाड़ा किस तरीके से किया गया. उन्होंने कहा कि रोजगार देने और जॉब कार्ड निर्माण और संधारण के काम में मुख्य तौर पर पंचायत सचिव, रोजगार सहायक और सरपंच की भूमिका होती है.

फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का फोटो लगे जॉब कार्ड में मोनू शिव शंकर, मंगल, सुनील की पत्नी का नाम है. उसे तालाब निर्माण कार्य और अन्य कार्यों का भुगतान भी दर्शाया गया है. ऑनलाइन पोर्टल के निरीक्षण में प्राप्त हुई जानकारी के बारे में मोनू बताते हैं कि उनके पास 50 बीघा से अधिक की जमीन है. वह कभी काम करने नहीं गए. उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि उनके नाम से राशि भी निकाली गई है.
एक अन्य सुनील ने बताया कि उनकी पत्नी के नाम के आगे दीपिका पादुकोण की फोटो लगाते हुए फर्जी जॉब कार्ड बनाकर राशि निकाल ली गई. पदम और उमराव के नाम के आगे एक अन्य अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की फोटो दिखाई दे रही है.