पूछताछ के लिए NCB ऑफिस पहुंची दीपिका पादुकोण की पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश
बुधवार को करिश्मा पूछताछ के लिए NCB के दफ्तर पहुंच गईं हैं. इस वक़्त करिश्मा से ड्रग्स केस में पूछताछ चल रही है.
बॉलीवुड ड्रग्स केस की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने दीपिका पादुकोण की पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश को पूछताछ ले लिए समन भेजा था. कई बार समन भेजने के बाद भी करिश्मा पूछताछ के लिए हाज़िर नहीं हुईं थी.
बुधवार को करिश्मा पूछताछ के लिए NCB के दफ्तर पहुंच गईं हैं. इस वक़्त करिश्मा से ड्रग्स केस में पूछताछ चल रही है. हाल ही में करिश्मा ने NCB की स्पेशल कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका भी दाखिल की थी. इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मंगलवार को करिश्मा प्रकाश की गिरफ़्तारी पर 7 नवंबर तक रोक लगा दी थी.
NCB ने 28 अक्टूबर को करिश्मा को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वो इस बार पहुंची नहीं थीं. NCB ने पिछले महीने प्रकाश से पूछताछ की थी. हाल ही में NCB ने करिश्मा के वर्सोवा स्थित घर पर छापेमारी कर ड्रग्स बरामद किए थे.
पिछले महीने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उनकी पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश का नाम ड्रग्स केस में आने के बाद हलचल मच गई थी. करिश्मा प्रकाश और दीपिका पादुकोण की 2017 की ड्रग्स चैट वायरल हुई थी जिसके बाद दीपिका और करिश्मा से NCB ने पूछताछ की थी.
ड्रग्स मामले को लेकर सबसे पहले रिया चक्रवर्ती के भाई शॉविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा की गिरफ्तारी हुई थी. इसके बाद एनसीबी ने 8 सितंबर को सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार कर लिया था. बताया गया कि रिया ने पूछताछ के दौरान सारा अली खान समेत कई नाम लिए थे. इसके अलावा उनकी वॉट्सऐप चैट से कई बड़े नाम भी सामने आए.
NCB ने ड्रग्स केस में 25 सितंबर को दीपिका पादुकोण से पूछताछ की थी. इसके अगले दिन सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से भी NCB ने घंटों तक पूछताछ की थी.