दक्षिण अफ्रीका की तरफ़ से सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड फ़िलहाल डेल स्टेन के पास ही है. स्टेन के बाद शॉन पोलाक ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ़ से सबसे ज़्यादा 421 विकेट लिए हैं.
दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन ने कपिल देव के 434 विकेट के रिकॉड को तोड़ दिया है. श्रीलंका के ख़िलाफ मौजूदा सीरीज़ के पहले टेस्ट मैच में स्टेन ने ये उपलब्धि हासिल की. उन्होंने लाहिरू थिरिमाने को पवेलियन भेजकर कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी की और इसके बाद ओसादा फर्नांडो को एलबीडब्लू आउट कर कपिल देव से आगे निकल गए.
दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज़ हैं डेल स्टेन
डरबन टेस्ट से पहले तक दुनिया के सबसे घातक तेज़ गेंदबाज़ों में शुमार डेल स्टेन कपिल देव से महज एक विकेट पीछे थे. श्रीलंका की पहली पारी को 191 में समेटने में सबसे बड़ा योगदान डेल स्टेन ने ही निभाया. इस पारी में उन्होंने 20 ओवर में 48 रन देकर 4 विकेट लिए.
डेल स्टेन अब 92 टेस्ट में 437 विकेट लेकर इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ संयुक्त रूप से 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं. फ़िलहाल दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी खेल रही है. ऐसे में श्रीलंका की दूसरी पारी में डेल स्टेन के पास स्टुअर्ट ब्रॉड से आगे निकलने का पूरा मौक़ा है.
दक्षिण अफ्रीका की तरफ़ से सबसे ज़्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड फ़िलहाल डेल स्टेन के पास ही है. स्टेन के बाद शॉन पोलाक ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ़ से सबसे ज़्यादा 421 विकेट लिए हैं. पोलाक के रिकॉर्ड को स्टेन ने बीते साल ही तोड़ दिया था.
डेल स्टेन इस सूची में 7वें नंबर पर आ गए
एक ज़माने में 434 टेस्ट विकेट का कपिल देव का रिकॉर्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अटूट लग रहा था. 1994 से लेकर 2000 तक टेस्ट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड उनके नाम रहा. लेकिन 2000 में वेस्ट इंडीज़ के कर्टनी वाल्स ने पहली बार कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा. उसके बाद फिरकी गेंदबाज़ों का बोलबाला बढ़ा और मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न और अनिल कुंबले ने इस आंकड़े को नई ऊंचाई दी.
फ़िलहाल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम पर है. अनिल कुंबले का नाम इस सूची में तीसरे नंबर पर है.
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)