केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब सिर्फ 800 रुपए में होगा RT-PCR टेस्ट
सोमवार को सीएम केजरीवाल ने संबंधित मंत्रालय और अधिकारियों को निर्देश दिए कि RT-PCR की जांच के दाम घटाए जाएं. कोरोना वायरस की जांच के लिए भी RT-PCR टेस्ट के साथ रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाता है.
कोरोना संकट के बीच केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला किया है. दिल्ली में कोरोना के RT-PCR टेस्ट के दाम में दो तिहाई की कटौती की गई है. अब केवल 800 रुपये में RT-PCR टेस्ट होगा. अभी तक RT-PCR टेस्ट 2400 में हो रहा था. लेकिन अगर RT/PCR टेस्ट का सैंपल होम विज़िट यानि घर से कलेक्ट किया जाएगा तो उसके लिए 1200 रुपए देने होंगे. दिल्ली सरकार का ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है.
सोमवार को सीएम केजरीवाल सरकार ने संबंधित मंत्रालय और अधिकारियों को निर्देश दिए कि RT-PCR की जांच के दाम घटाए जाएं. कोरोना वायरस की जांच के लिए भी आरटीपीसीआर टेस्ट के साथ रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाता है. केजरीवाल ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में तो कोरोना का आरटीपीसीआर टेस्ट निशुल्क किया जा रहा है, लेकिन निजी अस्पतालों में भी इसकी कीमत घटाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. माना जा रहा है कि निजी अस्पतालों में RT-PCR टेस्ट की कीमत घटने से ज्यादा से ज्यादा लोग कोविड-19 की यह जांच कराने को प्रोत्साहित होंगे.
दिल्ली कोरोना संक्रमण के राहत वाले हालात में सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आरटी-पीसीआर टेस्ट की दरें कम करने का आदेश दिया गया है. सरकारी संस्थान में कोरोना टेस्ट फ्री हो रहा है, लेकिन प्राइवेट संस्थानों में आरटी-पीसीआर टेस्ट की दर में कमी से कोरोना संक्रमण को काबू करने में मदद मिल सकती है.
Delhi Government caps the price of RT-PCR test by private labs at Rs 800 https://t.co/perNbq59jX pic.twitter.com/P3fVKCZobi
— ANI (@ANI) November 30, 2020
दिल्ली में कोरोना के हालात में सुधार देखने को मिल रहा है. दिल्ली में कोरोना के डेली केस घटने से 30 फीसदी ICU बेड खाली हो गए हैं. वहीं, पॉजिटिविटी रेट भी 7.64 फीसदी तक घटा है.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी के साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या में भी कमी आई है. राजधानी दिल्ली में रविवार को लगातार दूसरे दिन पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी के नीचे रहा.
दिल्ली में रिकवरी रेट 92.2 फीसदी तक पहुंचा गया तो एक्टिव मरीज 6.19 फीसदी रह गए हैं. इस बीच डेथ रेट 1.6 फीसदी है. दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 62 लाख 37 हज़ार 395 टेस्ट हो चुके हैं. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4998 मामले सामने आए हैं जबकि 89 लोगों की मौत हुई है. राजधानी दिल्ली में एक्टिव मामलों के संख्या 36 हज़ार 578 है.
Related Stories
Unlock1.0: अगले 1 हफ्ते के लिए दिल्ली के बॉर्डर सील, खुलेंगी सभी दुकानें
कोरोना बेड की कालाबाजारी करने वाले अस्पतालों पर बरसे केजरीवाल, कहा- सभी कोरोना मरीजों का करना पड़ेगा इलाज
दिल्ली के प्राइवेट-सरकारी अस्पतालों में होगा सिर्फ दिल्लीवालों का इलाज, होटल और बैंक्वेट हॉल रहेंगे बंद
फैलते कोरोना संक्रमण से केजरीवाल सरकार के फूले हाथ-पांव, लोगों से कहा- लें ज़िम्मेदारी