दिव्या भटनागर को याद कर भावुक हुईं देवोलीना भट्टाचार्जी, पति पर लगाया टॉर्चर करने का आरोप
दिव्या के निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमे में हैं. दिव्या के निधन के बाद उनकी दोस्त एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी का भी रो-रो कर बुरा हाल है. देवोलीना और दिव्या बहुत अच्छे दोस्त थे. दिव्या की मौत के बाद देवोलीना ने सोशल मीडिया पर अपनी दोस्त को याद करते हुए एक वीडियो शेयर की है.
सोमवार को टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का निधन हो गया था. दिव्या बीते कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रही थीं. टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘गुलाबो’ का किरदार निभाने वाली दिव्या कोरोना वायरस का शिकार हो गई थीं. इसके साथ ही उन्हें निमोनिया भी था. जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सोमवार को उन्होंने दुनिया से अलविदा कह दिया.
दिव्या के निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमे में हैं. दिव्या के निधन के बाद उनकी दोस्त एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी का भी रो-रो कर बुरा हाल है. देवोलीना और दिव्या बहुत अच्छे दोस्त थे. दिव्या की मौत के बाद देवोलीना ने सोशल मीडिया पर अपनी दोस्त को याद करते हुए एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में देवोलीना काफी इमोशनल होती हुई दिख रही हैं.
दिव्या को याद करते हुए वीडियो में देवोलीना ने कहा, "ये वीडियो में मेरी बहन-फैमिली-दोस्त दिव्या भटनागर के लिए बना रही हूं. मेरी गोलू मोलू, मेरी क्यूटी अब हमें छोड़ कर चली गई. अभी तो बस उसने शुरू किया था कि अपने तरीके से जिंदगी जिएगी, स्वतंत्रता से. किसी के जाल में नहीं फसेंगी. ख़ुद को संभालेगी, मजबूत बनाएगी. मुझे लगता है कि भगवान शायद खुद उसके दुख देख नहीं पाए."
देवोलीना ने आगे कहा, "9-10 सालों में मैंने कभी नहीं देखा कि उसने किसी के साथ कुछ गलत किया हो, किसी को दुख भी पहुंचाया हो. बस लोगों ने उसे दुख पहुंचाया, उसका इस्तेमाल किया. खासतौर पर, रिलेशनशिप्स में. हर लड़की ये गलती करती है, कहीं से भी थोड़ा सा धोखा खाने के बाद, अगर कहीं से भी थोड़ा सा सहारा मिलता है तो वो लड़की बिना सोचे-समझे उसे अपना सहारा मान लेती है. बिना उसका बैकग्राउंड जाने. दिव्या तो एकदम भोली थी. उस पागल को तो मैं समझाती थी. वो हज़ारगुना इमोशनल थीं."
देवोलीना ने दिव्या के पति गगन गबरू पर निशाना साधते हुए कहा, "आज ये वीडियो बनाना बहुत ज़रूरी है ख़ासतौर पर उस इंसान के लिए जिसकी वजह से दिव्या ने इतना सहा. मुझे पता है आज दिव्या जो हमारे बीच नहीं है उसकी वजह सिर्फ कोविड नहीं बल्कि वो दर्द है जो उसने इतने समय से सहा. कोई भी इंसान जब टूटा हुआ होता है तो वह छोटी से छोटी बीमारी से मर जाता है तो यह तो फिर भी कोविड था. मैं गगन गबरू से पूछना चाहूंगी उस दिन तूने क्या पोस्ट किया था कि दिव्या की मां और भाई तुम दोनों के रिलेशनशिप के ख़िलाफ़ थे और नहीं चाहते थे कि दोनों शादी करें, वो तेरे नाम से पब्लिसिटी ले रहे थे."
देवोलीना ने आगे कहा, "गगन आखिर तुम्हारी औकात क्या है? इंडस्ट्री में यदि तुम्हें कुछ लोग जानते हैं तो वह भी दिव्या की वजह से. तेरे ख़िलाफ़ सिर्फ दिव्या का परिवार नहीं बल्कि मैं भी थी क्योंकि हम तेरे बारे में जानते थे, लेकिन दिव्या तेरे प्यार में पागल थी, उसने हमारी नहीं सुनी और इसी वजह से मेरी और उसकी बात बंद हो गई थी."
देवोलीना ने गगन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अभी भी तूम कभी भी जेल में जा सकते हो. क्योंकि तुमने जो दिव्या के साथ मारपीट की है, इतने सालों तक, तुमने उसे मेंटल टॉर्चर किया. इन सब की वजह से वो इतनी बीमार पड़ गई,स्ट्रैस में आ गई. हर एक चीज तुम्हारी वजह से हुई. तुम्हे क्या लगा था कि दिव्या नहीं है तो बच जाओगे, गर्लफ्रेंड्स का साथ अय्याशी करोगे. इसको अगर अभी नहीं रोका तो पता नहीं ये आगे जाकर किस किस की जिंदगी बर्बाद करेगा. प्लीज़ जितने भी लोग इससे जुड़े हैं प्लीज़ इसका बैकग्राउंड चेक कीजिए. करवाचौथ पर भी दिव्या के साथ मारपीट की थी. शादी के बाद से वो दिव्या को रोज मारता था, मैं सारे प्रूफ मैं आप सबके सामने एक्सपोज़ करूंगी. तेरी ज़िंदगी अब जेल में बीतेगी."