विश्व कप के मैदान में उतरने के लिए दिनेश कार्तिक को लग गए 15 साल
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ अहम मैच में आज प्लेइंग इलेवन में दिनेश कार्तिक के शामिल होने से मिडिल ऑर्डर को मजबूत मिलेगी.
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेले जा रहे मुक़ाबले में भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद बताया कि केदार जाधव की जगह दिनेश कार्तिक और स्पिनर कुलदीप यादव की जगह तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया गया है.
[ये भी पढ़ें: वक़ार यूनुस को मिला जवाब, अपने दम पर जीतो विश्वकप]
इसके साथ ही 2004 में वनडे अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने वाले दिनेश कार्तिक आज अपना पहला विश्वकप मैच बांग्लादेश के ख़िलाफ़ एजबेस्टन में खेल रहे हैं. दिनेश कार्तिक को 15 साल बाद विश्वकप खेलने का मौक़ा मिला है. दिनेश कार्तिक को आज केदार जाधव की जगह टीम में शामिल किया गया है, क्योंकि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पिछले मैच में ख़राब स्ट्राइक रेट के लिए जाधव की काफी आलोचना हुई थी. उम्मीद है कि दिनेश कार्तिक नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करेंगे.
[ये भी पढ़ें: चौतरफ़ा आलोचनाओं से घिरे धोनी के पक्ष में उतरे संजय बांगड़]
[ये भी पढ़ें: जब बांग्लादेश ने भारत को विश्वकप से बाहर किया था]
दिलचस्प ये है कि दिनेश कार्तिक इससे पहले 2007 विश्वकप में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन तब वो प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए थे. क्योंकि बांग्लादेश और श्रीलंका से हारने के बाद ही भारत पहले दौर में ही बाहर हो गया था. इसके बाद 2011 और 2015 विश्वकप में दिनेश कार्तिक का चयन नहीं हुआ था.
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ अहम मैच में आज प्लेइंग इलेवन में दिनेश कार्तिक के शामिल होने से मिडिल ऑर्डर को मजबूत मिलेगी.
दिनेश कार्तिक मौजूदा भारतीय टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं. 2004 में अपना वनडे डेब्यू करने वाले दिनेश कार्तिक ने वनडे की 77 पारियों में 1738 रन बनाए हैं. अब देखना ये है कि दिनेश कार्तिक विश्वकप के अपने पहले मैच में कितना कमाल दिखा पाते हैं.
(हमें फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करें)