Dr Reddy's ने भारत में लॉन्च की कोरोना की एक और दवा 'Redyx'
डॉ रेड्डीज ने भारतीय बाजार में रेमडेसिविर दवा (Remdesivir) लॉन्च की है.
कोरोना के इलाज (Coronavirus Medicine India) में मददगार दवाएं भारत में लगातार लॉन्च हो रही है. पिछले कुछ महीनों में कोरोना के इलाज के लिए डेक्सामेथासोन, फेपिराविर, कोरोविर जैसी कई दवाएं सामने आई हैं, जिनकी बदौलत कोरोना मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. भारत में कोरोना मरीजों की रिकवरी दर पहले की अपेक्षा बढ़ी है. कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बुधवार को भारतीय फॉर्मा कंपनी डॉ रेड्डीज ने भारतीय बाजार में रेमडेसिविर दवा (Remdesivir) लॉन्च की है.
आपको बता दें कि बीते महीने डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज ने कोविड-19 की दवा एविगन लॉन्च की. इसमें एंटीवायरल ड्रग फेविपिराविर की डोज है, जिसे एविगन ब्रांड नाम से लॉन्च किया गया है. इस दवा का इस्तेमाल कोरोना के हल्के और मध्यम लक्षणों वाले मरीजों पर किया जाएगा. इसकी एक टेबलेट की कीमत 99 रुपए है. जापान की फ्यूजीफिल्म टोयामा केमिकल ने डॉ रेड्डीज़ को भारत में इस दवा के उत्पादन और बिक्री का विशेषाधिकार दिया है.
वहीं इससे पहले फार्मा कंपनी जाइडस कैडिला ने कोरोना वायरस मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एंटीवायरल दवा रेमडेसिवीर का सबसे सस्ता जेनेरिक वर्जन लॉन्च किया था.इसकी 100 मिलीग्राम की शीशी की कीमत 2,800 रुपये रखी गई है.
बता दें, अमेरिकी कंपनी गिलियाड साइसेंस की दवा रेमडेसिवीर कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में फायदेमंद साबित हुई है. कई भारतीय कंपनियों ने गिलियाड के साथ इसका जेनेरिक वर्जन भारत में बनाने और बेचने का समझौता किया है.
देश में मिलने वाली सस्ती कोविड-19 दवाएं
MSN ग्रुप की दवा फेविलो, कीमत 33 रुपये प्रति टेबलेट है
सन फार्मास्युटिकल्स की दवा फ्लूगार्ड, कीमत 35 रुपये प्रति टेबलेट है.
जेनवर्क्ट फार्मा की दवा फेविवेंट है. कीमत 39 रुपये प्रति टेबलेट है.
ग्लेनमार्क फार्मा की दवा फेबिफ्लू है. कीमत 75 रुपये प्रति टेबलेट है.
सिप्ला की दवा सिप्लेंजा है. कीमत 68 रुपये प्रति टेबलेट है.
हेट्रो लैब की दवा फेविविर है. कीमत 59 रुपये प्रति टेबलेट है.
ब्रिंटन फार्मा की दवा फेविटन है. कीमत 59 रुपये प्रति टेबलेट है.