वायरल वीडियो: आर्मी कैंटीन में घुसा हाथी, देखिए फिर क्या हुआ
पहले हाथी को गत्ते के टुकड़े में आग लगाकर भगाने की कोशिश की गई लेकिन ये तरकीब काम नहीं आई. इसके बाद मशाल जलाकर उसे भगाया गया.
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सेना की एक कैंटीन में हाथी के घुसने का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. ये हाशीमारा आर्मी कैंटीन (Hasimara Army canteen) राज्य के दोरास (Dooars) इलाके में हैं. सोशल मीडिया पर आते ही ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में हाथी सूंड हिलाते हुए और कुर्सी-टेबल गिराता हुआ दिख रहा है. वो खाली पड़े डाइनिंग हॉल में अपनी चाल में आगे बढ़ता दिख रहा है.
From back home today. The jumbo just walked into the Hashimara Army Canteen... and it was complete madness. pic.twitter.com/4v8sgPjSbh
— Ananya Bhattacharya (@ananya116) November 30, 2019
जब हाथी घुसा तो वहां मौजूद स्टाफ बचने के लिए छिप गए. उसके बाद कर्मचारियों ने पहले गत्ते के एक टुकड़े में आग लगाकर हाथी को भागने का प्रयास किया. लेकिन ये तरकीब काम नहीं आई. इसके बाद एक आदमी मशाल जैसी चीज लेकर सामने आया और उसने हाथी को डराकर भागने का प्रयास किया. ये तरकीब काम आई और हाथी वहां से चला गया.
हाथी दोबारा कैंटीन में नहीं आए इसलिए उस आदमी ने दूर तक हाथी का पीछा किया और उसे वहां से भगाया गया.
दोरास इलाका चाय बगानों के लिए जाना जाता है. ये पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों की सीमा पर बसा है. सैन्य कैटीन से कुछ ही दूर पर चिलापाता जंगल है. यहां हाथियों का रिहायशी इलाकों में आना आम बात है.