2020 में किसी फ़िल्म में नज़र नहीं आए ये बॉलीवुड एक्टर्स
2020 शायद ऐसा पहला साल है जब सलमान ख़ान की कोई भी फ़िल्म पूरे साल रिलीज नहीं हुई. सलमान की फ़िल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को ईद 2020 को रिलीज होना था, जो कोरोना वायरस की वजह से नहीं हो पाया.
साल 2020 ऐसा जाएगा किसी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा. कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनियाभर के लोगों के लिए यह साल मुश्किलों भरा था. ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री को भी इसकी वजह से नुकसान हुआ. सिनेमाघर बंद होने की वजह से कई फिल्मों की रिलीज टल गई तो कई प्रोजेक्ट भी डिले हो गए. ऐसे में बॉलीवुड के दीवानों को अपने फेवरेट एक्टर्स के दीदार भी नहीं हो पाए. आइए आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जो 2020 में एक भी फिल्म में नज़र नहीं आए...
आमिर ख़ान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ख़ान इस साल अपनी फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा' के साथ पर्दे पर नज़र आने वाले थे. लेकिन इस फ़िल्म की शूटिंग कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते रुक गई थी. इसके बाद वो समय पर पूरी नहीं हो पाई और इसलिए फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया. अब 'लाल सिंह चड्ढा' क्रिसमस 2021 को रिलीज होगी.

अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा को पिछली बार साल 2018 में आई फ़िल्म 'जीरो' में देखा गया था. इसके बाद से अनुष्का ने किसी फिल्म को साइन नहीं किया है. भले ही 2020 में अनुष्का की कोई फ़िल्म पर्दे पर नहीं आई लेकिन वो अपने प्रोडक्शन हाउस तले कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स बना रही हैं. साल 2020 की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज में से एक 'पाताल लोक' को अनुष्का ने प्रोड्यूस की थी. इसके अलावा नेटफ्लिक्स की फ़िल्म 'बुलबुल' का निर्माण भी अनुष्का ने ही किया था. इन दिनों अनुष्का शर्मा अपनी प्रेग्नेंसी और सेहत पर ध्यान दे रही हैं. उन्होंने हाल ही में बताया है कि वह अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद काम पर वापस लौटेंगी.

कटरीना कैफ
कटरीना कैफ इस साल अक्षय कुमार संग फ़िल्म 'सूर्यवंशी' में नज़र आने वाली थीं. लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हुआ. डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने इस फ़िल्म को अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया. इसके अलावा कटरीना का कोई और प्रोजेक्ट भी इस साल रिलीज नहीं हुआ.

रणवीर सिंह
रणवीर सिंह की 'फ़िल्म 83' का इंतजार सभी को बेसब्री से था. 10 अप्रैल 2020 को इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होना था, जो कि कोरोना वायरस की वजह से नहीं हुआ. रणवीर की फ़िल्म 'जयेशभाई जोरदार' भी इस साल रिलीज नहीं हुई. ऐसे में फैंस को रणवीर को पर्दे पर देखने का मौका नहीं मिला.

रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी की फ़िल्म 'बंटी और बबली 2' जून 2020 में रिलीज होना था. लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई. सिनेमाघरों के बंद होने की वजह से इसकी रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया. ऐसे में इस साल रानी मुखर्जी को पर्दे पर देखने का मौका दर्शकों के हाथ से निकल गया.

शाहरुख ख़ान
साल 2018 में फ़िल्म 'जीरो' की असफलता के बाद से शाहरुख ख़ान ने किसी फ़िल्म को साइन नहीं किया है. फैंस बॉलीवुड के बादशाह की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. इस साल शाहरुख के कई प्रोजेक्ट्स को लेकर अनुमान लगाए लेकिन वह एक भी फ़िल्म में ना नज़र आए और ना ही उन्होंने किसी नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया. बताया जा रहा है कि शाहरुख, यशराज की फ़िल्म 'पठान' में जल्द नज़र आ सकते हैं, लेकिन इसका औपचारिक ऐलान अभी तक नहीं हुआ है.

सलमान ख़ान
2020 शायद ऐसा पहला साल है जब सलमान ख़ान की कोई भी फ़िल्म पूरे साल रिलीज नहीं हुई. सलमान की फ़िल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को ईद 2020 को रिलीज होना था, जो कोरोना वायरस की वजह से नहीं हो पाया. इस फ़िल्म की शूटिंग ख़त्म हो गई है, लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन का सिलसिला अभी भी जारी है. यह फ़िल्म रिलीज कब होगी इसके बारे में कोई ऐलान नहीं हुआ है.