मिथुन चक्रवर्ती के बेटे पर रेप का मामला हुआ दर्ज, लगे हैं गंभीर आरोप
पीड़िता के मुताबिक महाअक्षय 4 साल तक उनके साथ शारीरक संबंध बनाता रहा. बाद में जब पीड़िता प्रेग्नेंट हुई तो महाअक्षय ने उसे अबॉर्शन करवाने के लिए दबाव डाला और जब वो नहीं मानी तो उसे कुछ अबॉर्शन पिल्स देकर अबॉर्शन भी करवा दिया.
बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय उर्फ मिमोह मुश्किल में घिरते हुए नज़र आ रहे हैं. हाल ही में महाअक्षय और उनकी मां योगिता बाली पर एक लड़की ने रेप और ज़बरदस्ती अबॉर्शन कराने का आरोप लगाया है. इस संबंध में मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई है.
पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि वो महाअक्षय के साथ 2015 से रिलेशनशिप में थी और महाअक्षय ने उनसे शादी का वादा किया था. पुलिस को दी गई इस लिखित शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि साल 2015 में महाअक्षय ने उन्हें अपने घर बुलाया और सॉफ्ट ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर बिना इजाज़त के ही उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.
पीड़िता के मुताबिक महाअक्षय 4 साल तक उनके साथ शारीरक संबंध बनाता रहा. बाद में जब पीड़िता प्रेग्नेंट हुई तो महाअक्षय ने उसे अबॉर्शन करवाने के लिए दबाव डाला और जब वो नहीं मानी तो उसे कुछ अबॉर्शन पिल्स देकर अबॉर्शन भी करवा दिया.
महाअक्षय के साथ पीड़िता ने उनकी मां योगिता का नाम भी इस FIR में दर्ज कराया है. पीड़िता के मुताबिक महाअक्षय की शिकायत करने पर, योगिता ने उन्हें धमकाते हुए मामला रफ़ादफ़ा करने का दवाब बनाया.
इससे पहले जब महाअक्षय की शादी होने की खबर सामने आई थी, तब पीड़िता ने इस मामले में FIR दर्ज कराने की कोशिश की थी लेकिन जब पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो वो मुंबई छोड़कर दिल्ली शिफ्ट हो गई.
पीड़िता ने दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में मामले में FIR दर्ज करवाने के लिए अपील की थी, जिसके प्राइमा फेंसी एविडेंस के आधार पर कोर्ट ने मामले में FIR दर्ज करने और जांच करने के आदेश दिए. इसके बाद अब मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन ने इस मामले को दर्ज कर लिया है.