पोस्टर देखकर ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने तापसी के चेहरे पर ज़ोरदार 'थप्पड़' जड़ दिया है.
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा एक के बाद एक सामाजिक मुद्दों को बयान करती फ़िल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करते रहते हैं. इन दिनों अनुभव अपनी अगली फ़िल्म 'थप्पड़' की शूटिंग में बिज़ी हैं. 'थप्पड़' में तापसी पन्नू लीड रोल में हैं.
A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on
गुरुवार को इस फ़िल्म से तापसी का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इस लुक में तापसी ने माथे पर बिंदी लगा रखी है और वो काफ़ी सजी-धजी हुई नज़र आ रही हैं. पोस्टर देखकर ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने तापसी के चेहरे पर ज़ोरदार 'थप्पड़' जड़ दिया है.
इस पोस्टर में उनके एक्सप्रेशन लाजवाब हैं. पोस्टर को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, "क्या ये बस इतनी सी बात है? क्या प्यार में ये भी जायज़ है? ये है 'थप्पड़' की पहली झलक. #Thappadfirstlook"
A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on
'थप्पड़' के अलावा तापसी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वन डे और टेस्ट कप्तान मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मितु' में भी नज़र आएंगी.
A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on
बता दें, 'थप्पड़' में तापसी पन्नू के साथ दीया मिर्ज़ा, पावैल गुलाटी, रत्ना पाठक, मानल कौल, तन्वी आज़मी और राम कपूर भी अहम किरदारों में नज़र आएंगे.
इस फ़िल्म को अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फ़िल्म महिलाओं के साथ हिंसा पर बेस्ड है. .