आधी रात को योगी सरकार ने 5 IPS अफसरों का किया तबादला
इससे पहले जनवरी में भी यूपी में योगी सरकार ने 64 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे. इसमें 18 अधिकारियों को तो प्रमोशन के साथ अपने पद पर बरकरार रखा था. जबकि अन्य अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया था.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में औचक तबादले (Transfer) का सिलसिला जारी है. प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने शुक्रवार देर शाम 5 आईपीएस (IPS) अफसरों के तबादले कर दिए हैं.
इसमें कई नामचीन अधिकारी शामिल हैं. इसी कड़ी में मथुरा के एसएसपी शलभ माथुर (Shalabh Mathur) को DIG विशेष जांच प्रकोष्ठ बनाया गया है. उनकी जगह आईपीएस गौरव ग्रोवर (Gaurav Grover) को मथुरा का नया एसएसपी बनाया गया है.
योगी सरकार ने मुनिराज को अलीगढ़ का नया एसएसपी बनाया है, जबकि आकाश कुलहरी को DIG पीएसी मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है. इसके साथ ही विपिन मिश्रा को एसपी बहराइच जिम्मेदारी सौंपी गई है.

बता दें कि जनवरी में भी यूपी में योगी सरकार ने 64 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे. इसमें 18 अधिकारियों को तो प्रमोशन के साथ अपने पद पर बरकरार रखा था. जबकि अन्य अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया था.
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस की प्रणाली धीमी होने के कारण सरकार पर सवाल खड़ा हो रहा था. इसी बात के मद्देनज़र सरकार इस तरह के फ़ैसले ले रही है.
उन्होंने आगे कहा था कि 10 लाख से ऊपर की आबादी वाले नगरीय क्षेत्रों में यह लागू होना चाहिए था, लेकिन राजनीतिक इच्छा शक्ति न होने के कारण कोई कदम नहीं उठा पाया. हमारी सरकार ने इसे लागू किया है.
सीएम ने कहा कि 25 लाख से ऊपर गौतम बुद्ध नगर में आबादी रह रही है. नगर निगम के विस्तार के बाद ऐसा हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पुलिस के पास मजिस्ट्रेट के समकक्ष शक्तियां आ जाएंगी. आपको बता दें कि कल ही योगी सरकार ने इलाहाबाद में 5 रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने का ऐलान किया. जहां-जहां इलाहाबाद लिखा हुआ था वहां वहां सरकार ने प्रयागराज लिखवा दिया. इलाहाबाद शहर का नाम पहले ही बदलकर प्रयागराज रखा जा चुका है.