नोएडा में स्पा सेंटरों पर रेड, हो रही थी वेश्यावृत्ति
पुलिस ने बताया कि कंडोम और बीयर की बोतलें समेत कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं. पकड़े गए लोगों में कई विदेशी नागरिक भी हैं.
गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे स्पा सेंटरों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है. ऐसे ही 14 स्पा सेंटरों पर रेड मारी गई है. इनमें से तीन में स्पा के नाम पर वेश्यावृति कराने का खुलासा हुआ है. यहां से कंडोम समेत कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं. कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें कई विदेशी नागरिक भी हैं. इनमें थाईलैंड के नागरिक भी हैं.
गौतम बुद्ध नगर (ग्रामीण) पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया, '14 टीमों ने 14 स्पा पर छापे मारे. इन सभी को सील कर दिया गया है. 14 में से 3 स्पा में वेश्यावृत्ति हो रही थी. इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.'
उन्होंने बताया, '35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से 25 महिलाएं और 10 पुरुष हैं. एक लाख रुपए नकदी बरामद की गई है. यहां से इस्तेमाल और गैर इस्तेमाल कंडोम बरामद किए गए हैं. बीयर की कैन भी मिली है. साथ ही अन्य आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. '
#NoidaPolice द्वारा चलाये जा रहे #OperationClean के तहत थाना सेक्टर-20 क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर-18 स्थित 14 स्पा सेंटरों पर #NoidaPolice की 15 टीमों द्वारा एक साथ रेड मे 10 पुरूष तथा 25 लड़कियां विभिन्न नागरिकता की गिरफ्तार।
— NOIDA POLICE (@noidapolice) June 30, 2019
➡उक्त संबंध में @spranoida द्वारा दी गयी बाइट @Uppolice pic.twitter.com/jgk7xBcp6W
पुलिस ने बताया कि ये सभी स्पा नोएडा सेक्टर 18 में चल रहे थे. नोएडा सेक्टर 18 दिल्ली-एनसीआर का बड़ा बिजनेस हब है.
#NoidaPolice द्वारा चलाये जा रहे #OperationClean के तहत थाना सेक्टर-20 क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर-18 स्थित 14 स्पा सेंटरों पर #NoidaPolice की 15 टीमों द्वारा एक साथ रेड मे 10 पुरूष तथा 25 लड़कियां विभिन्न नागरिकता की गिरफ्तार, कब्जे से आपत्तिजनक सामान एवं भारी मात्रा में कैश बरामद। pic.twitter.com/VitsIWIaCc
— NOIDA POLICE (@noidapolice) June 30, 2019
एसपी ने बताया कि स्पा में कई सारी गड़बड़ियां भी पाई गई हैं. उन्होंने बताया कि स्पा मालिकों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गुंडा एक्ट जैसी सख्त धाराएं लगाई जाएंगी.
(हमें फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करें)