भ्रष्टाचार मामले में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के पति गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय ने आईसीआईसीआई बैंक और विडियोकॉन केस मामले में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को गिरफ्तार किया है.
आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने ईडी के अधिकारियों के हवाले यह खबर दी है. यह गिरफ्तारी आईसीआईसीआई बैंक-विडियोकॉन केस मामले में की गई है.
Enforcement Directorate (ED) arrests Deepak Kochar, husband of former ICICI Bank MD & CEO Chanda Kochar in connection with ICICI Bank-Videocon case: Enforcement Directorate (ED) officials pic.twitter.com/b86l6Gs2Eh
— ANI (@ANI) September 7, 2020
इसस पहले प्रवर्तन निदेशालय ने जनवरी में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर व उनके परिवार की संपत्ति को जब्त कर लिया था. कुल 78 करोड़ की चल अचल संपत्ति जब्त हुई थी. इसमें मुंबई में एक फ्लैट और चंदा के पति के कंपनी की प्रापर्टी शामिल थी.
ईडी ने पिछले साल चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर, विडियोकॉन के मालिक वेणुगोपाल धूत और अन्य के खिलाफ आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वीडियोकॉन समूह को 1,875 करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी देने के मामले में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की जांच के लिए पीएमएलए के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था. सीबीआई की प्राथमिकी (एफआईआर) के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की थी.

सीबीआई ने इस मामले में इन तीनों और धूत की कंपनियों- वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (वीआईईएल) और वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (वीआईएल) के खिलाफ मामला दर्ज किया था. सीबीआई की प्राथमिकी में सुप्रीम एनर्जी और दीपक कोचर के नियंत्रण वाली न्यूपावर रीन्यूएबल्स का भी नाम है.
सुप्रीम एनर्जी की स्थापना धूत ने की थी. केंद्रीय जांच एजेंसी ने सभी आरोपियों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
Related Stories
चंदा कोचर और वीडियोकॉन प्रमुख वेणुगोपाल के घर की तलाशी
चंदो कोचर से लगातार दूसरे दिन पूछताछ
ईडी के सामने पेश हुईं आईसीआईसीआई की पूर्व प्रमुख चंदा कोचर
चंदा कोचर: बैंकिंग के चमकते सितारे पर लगा ग्रहण