सचिन तेंदुलकर बने हेयर ड्रेसर, बेटे अर्जुन को दिया नया लुक, देखें वीडियो
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नया अवतार सामने आया है. सचिन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बेटे अर्जुन तेंदुलकर के बाल काटते हुए नजर आ रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर का नया अवतार सामने आया है. सचिन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह हेयर ड्रेसर का काम करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में सचिन अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर के बाल काटे रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार को सोशल साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर के बाल काटते नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस दौरान अर्जुन तेंदुलकर को नया लुक दिया. सचिन जब अपने बेटे अर्जुन के बाल काट रहे थे तो इस दरम्यान बेटी सारा उनकी हेल्प कर रही थीं.
A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar) on
सचिन द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में उन्होंने बेटे को एक नया लुक दिया है. इंस्टाग्राम पोस्ट पर सचिन ने बेटी सारा को हेल्प करने के लिए धन्यवाद लिखा है. सचिन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, एक पिता होने के नाते आपको सब कुछ करने की जरूरत है. चाहे बच्चों के साथ खेलना हो,चाहे जिम करना हो या फिर बाल काटना हो.
सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहते हैं और नए-नए वीडियो और फोटो अपडेट करते हैं. उनके इन फोटो और वीडियो को फैन्स काफी लाइक करते हैं. सचिन सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं अकेले इंस्टाग्राम पर उनके 22 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
बीते दिनों सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह आंखों पर काला कपड़ा बांथे और बैट के एक सिरे से गेंद को मार रहे हैं. इस दौरान वह युवराज सिंह से कह रहे हैं कि युवी तूने मुझे बहुत आसान काम दिया था लेकिन अब मैं तुझे इसके लिए नॉमिनेट कर रहा हूं.
देश में कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन का चौथा चरण जारी है. जिसके चलते सभी क्रिकेटर इन दिनों अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. इसलिए ये क्रिकेटर अपने फैन्स के इंगेज रखने के लिए कुछ कुछ सोशल मीडिया पर करते रहते हैं.
देश में कोरोनावायरस के कारण ये चौथा चरण 31 मई तक लागू रहेगा. कोरोना के चलते क्रिकेट की कई प्रतियोगिताएं या तो रद्द कर दी गई हैं या फिर उन्हें रिशेड्यूल करने पर विचार किया जा रहा है. जून-जुलाई में भारत को श्रीलंका दौरा प्रस्तावित है लेकिन बीसीसीआई की तरफ से अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.
Related Stories
आज ही के दिन 19 साल पहले 'क्रिकेट के भगवान' सचिन ने हासिल किया था ये मुकाम
कोरोना: अजिंक्य रहाणे मदद के लिए आए आगे, लाखों रुपए किए दान
Coronaviurs: सौरव गांगुली, गौतम गंभीर के बाद सचिन तेंदुलकर ने खोली तिजोरी, इतने लाख किए दान
Coronavirus: सचिन तेंदुलकर इन लोगों से हुए खफा, दी हिदायत