मालवाहक लॉरी में छुपे थे 30 पाकिस्तानी प्रवासी, फ्रांस पुलिस ने तलाशी में सबको पकड़ा
बीते दिनों ब्रिटेन में रेफ्रीज़रेटर वाले ट्रक में 39 प्रवासियों की लाश मिली थीं.
फ्रांस में एक मालवाहक गाड़ी में छुपकर जा रहे पाकिस्तान के 30 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है. नीस शहर में पुलिस ने जब लॉरी की तलाशी ली तो पता चला गाड़ी के अंदर 30 लोग छुपकर बैठे हुए हैं. दक्षिणी फ्रांस में पुलिसिया दबिश के बाद इन लोगों को पकड़ा गया.
पुलिस के मुताबिक़ गाड़ी का ड्राइवर भी पाकिस्तानी था. 30 प्रवासियों के साथ-साथ ड्राइवर को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आपको बता दें कि बीते दिनों ब्रिटेन में एक रेफ्रीज़रेटर ट्रक में 39 लोगों की लाश मिली थी. माना जा रहा है कि यूरोप में बसने की चाहत रखने वाले लोग किसी भी तरह छुपकर वहां पहुंचना चाहते हैं.
इस दौरान वे किसी भी तरह की गाड़ियों में लद जाते हैं. लॉरी की तलाशी के बाद फ्रांस में ये बहस भी छिड़ गई है कि इन लोगों के साथ सख़्ती बरतनी चाहिए या फिर मानवीय आधार पर इनसे नरमी बरती जानी चाहिए. ब्रिटेन में 39 लोगों की मौत के मामले में प्रवासियों की हालत को लेकर यूरोपीय संवेदना को झकझोर दिया था. हालांकि फ्रांस की पुलिस तात्कालिक तौर पर इन सबसे पूछ-ताछ में जुटी है और उसका कहना है कि जब तक इनके लिए कोई ठोस नीति नहीं बन जाती, तब तक इन पर क़ानन-सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
बीते दिनों ब्रिटेन में इसी गाड़ी में 39 शव बरामद हुए थे
फ्रांस पुलिस का दावा है कि रूटीन तलाशी के दौरान लॉरी में छिपे हुए प्रवासियों का भंडाफोड़ हुआ. शुक्रवार को इटली से सटे सीमावर्ती इलाक़ों में पुलिस ने जब गाड़ी रोककर लॉरी को खुलवाया तो अंदर दर्जनों लोग छुपे हुए पाए गए. पकड़े गए लोगों में तीन किशोर उम्र के लोग भी शामिल हैं. फ्रेंच पुलिस ने फ़िलहाल इन सबको इटली के अधिकारियों को सौंप दिया है.
प्रवासी क़ानून के तहत फ्रांस में दूसरे देशों से घुसने वाले लोगों को उसी देश को वापस सौंप दिए जाने का नियम है. नीस पुलिस ने कहा है कि वो इस गिरोह का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि इस तरह की और घटनाएं आने वाले दिनों में देखने को ना मिले.