Full List: मोदी सरकार ने और 43 मोबाइल ऐप्स पर लगाया बैन, कहा- देश की सुरक्षा के लिए है ख़तरनाक
सरकार इससे पहले भी दर्जनों मोबाइल ऐप्स को बैन कर चुकी है.
सरकार ने 43 और मोबाइल ऐप्स पर बैन लगा दिया है. इन्हें देश की संप्रभुता, अखंड़ता और सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया है. आईटी ऐक्ट की धारा 69A के तहत यह कार्रवाई की गई है. सरकार की ओर से बताया गया है कि कार्रवाई यह इनपुट मिलने के बाद की गई है कि ये ऐप्स भारत की संप्रभुता, अखंडता, रक्षा, सुरक्षा और कानून व्यवस्था के खिलाफ गतिविधियों में लिप्त हैं.
ये है पूरी लिस्ट

चीनी ऐप्स पर कार्रवाई करने के बाद भारत सरकार ने अब 43 और मोबाइल ऐप्स (Blocks 43 mobile apps) को बंद करने का ऐलान किया है. केंद्र सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत भारत में उपयोगकर्ताओं द्वारा एक्सेस करने वाले 43 मोबाइल ऐप को बैन करने का फैसला लिया है. सरकार को इन ऐप्स को लेकर शिकायत मिली थी. बताया जा रहा है कि ये ऐप्स भारत की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के लिए खतरा पैदा कर सकते थे. इसे देखते हुए सरकार ने ऐहतियाती कदम उठाते हुए इन्हें बैन कर दिया है.