कोरोनावायरस: भारत में कोरोना केस बढ़ने में आई 40% की कमी, 6.2 दिन में संख्या दोगुनी हो रही
मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 101 हो गई है. जबकि अभी तक 10 लोगों की जान जा चुकी है.
देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में इस बीमारी के 1007 नए मरीज सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हो गई है. देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 13 हजार 387 हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि दूसरे देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर है और अब तक 1749 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना केस बढ़ने में 40 फीसदी की कमी आई है. वहीं कोरोना संक्रमित 13.6 फीसदी मरीज ठीक हुए हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बताया गया कि भारत में कोरोना वायरस के इलाज के लिए 1919 अस्पतालों में 1.73 लाख आइसोलेशन बेड और 21,800 आईसीयू बेड तैयार हैं. बात अगर कोरोना वायरस टेस्ट की करें तो बता दें कि अबतक 3,19,400 लोगों की जांच हुई है और 28,340 जांच गुरुवार को हुई.
1076 new cases and 32 deaths reported in the last 24 hours;
— ANI (@ANI) April 17, 2020
India's total number of #Coronavirus positive cases rises to 13,835(including 11616 active cases, 1766 cured/discharged/migrated and 452 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/0byJVDj8ud
स्वास्थ्य मंत्रालय के सह सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन से पहले कोविड-19 के मामलों के दोगुने होने में 3 दिन का समय ले रहे थे. लेकिन पिछले 7 दिनों के डेटा के मुताबिक अब मामले दो गुने होने में 6.2 दिन का समय लग रहा है. 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में डबलिंग रेट इससे भी कम है.
Before lockdown, doubling rate of #COVID19 cases was about 3 days, but according to data in the past 7 days, the doubling rate of cases now stands at 6.2 days. Doubling rate in 19 States, Union Territories are even lower than average doubling rate: Lav Aggrawal, Health Ministry pic.twitter.com/ycYpchvc2Z
— ANI (@ANI) April 17, 2020
उन्होंने कहा कि जिन 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में डबलिंग रेट देश की डबलिंग से कम है उसमें- केरल, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, लद्दाख, पुड्डुचेरी, दिल्ली, बिहार, ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, यूपी, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, असम और त्रिपुरा शामिल हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक हमारा ध्यान इस वक्त वैक्सीन निर्माण को गति देने पर है. भारत की स्थिति दूसरे देशों के मुकाबले बेहतर है. देश में वैक्सीन बनाने के लिए ग्लोबल साझेदारों के साथ काम चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में मई में 10 लाख स्वेदेशी जांच किट बनाने का लक्ष्य है. साथ ही देश में हर महीने 6000 वेंटिलेटर बनाने की योजना है.