हिंदीEnglishதமிழ்മലയാളം
राजनीति
Ground Report: मोदी का पुतला टांगने वाले किसान ने कहा- हम पंजाबी हैं, ग़ुस्साते हैं तो लोगों को उल्टा टांग देते हैं
किसानों और सरकार के बीच अब तक कोई सहमति नहीं बन पाई है.
कई दिनों के प्रदर्शन (Farmers protest) के बावजूद किसानों को लग रहा है कि सरकार (Modi government) उनकी नहीं सुन रही है. कई दौर की बातचीत अब तक बेनतीजा साबित हुई है. इससे किसानों का सब्र भी टूटता जा रहा है. किसान अब आंदोलन के दौरान ही तरह-तरह के नए तरीक़े अपनाने लगे हैं. Singhu border पर किसान अमरिंदर गिल ने नरेन्द्र मोदी का पुतला mobile tower पर टांग दिया.