हिंदीEnglishதமிழ்മലയാളം
राजनीति
इस किसान ने कहा: मोदी से ज़्यादा तो हमारी बात दूसरे देश के नेता सुन रहे हैं, मोदी को सिर्फ़ कॉरपोरेट्स की फिक्र है
बीते कई दिनों से दिल्ली के बाहर किसानों ने डेरा डाल रखा है. किसान मोदी सरकार से 2020 में पारित तीन क़ानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
दिल्ली (Delhi) समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में किसानों का आंदोलन जारी है. राजधानी की लगभग हर सीमाओं पर किसान (Farmers protest) बड़ी तादाद में जमा हैं और मोदी सरकार (Narendra Modi government) के कृषि क़ानूनों (Agriculture bills 2020) को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. 8 तारीख के भारत बंद (Bharat Bandh) के दौरान टिकरी बॉर्डर पर किसानों से की गई ये ख़ास बातचीत आप भी देखिए.