बर्थडे स्पेशल: पहली ही फ़िल्म से स्टार बन गए थे ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन ने बतौर एक चाइल्ड आर्टिस्ट फ़िल्मों में डेब्यू किया था. उन्होंने महज़ 6 साल की उम्र में साल 1980 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'आशा' में अभिनय किया था.
ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऋतिक का जन्म 10 January 1974 को मुंबई में हुआ फ़िल्म निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन के घर पर हुआ था.
ऋतिक रोशन ने बतौर एक चाइल्ड आर्टिस्ट फ़िल्मों में डेब्यू किया था. उन्होंने महज़ 6 साल की उम्र में साल 1980 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'आशा' में अभिनय किया था. इसके बाद वो 'आप के दीवाने '(1980) और 'आस-पास' (1981) नाम की फ़िल्मों में भी नज़र आए थे.
बतौर लीड एक्टर ऋतिक की बॉलीवुड में एंट्री साल 2000 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'कहो न प्यार है' से हुई थी. इस फ़िल्म को ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने निर्देशित किया था. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री अमीषा पटेल भी लीड रोल में थीं.
'कहो न प्यार है' में दर्शकों को ऋतिक और अमीषा की जोड़ी काफी पसंद आई थी, बॉक्स ऑफिस पर भी ये फ़िल्म एक बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फ़िल्म के बाद ऋतिक ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड की 'कोई मिल गया', 'धूम 2', 'जोधा अकबर', 'ज़िदंगी न मिलेगी दोबारा', 'काबिल', 'सुपर 30', और 'वॉर' जैसी सुपरहिट फ़िल्मों में अपने अभिनय का परचम लहराया है.
साल 2000 में ऋतिक रोशन ने अभिनेता संजय खान की बेटी सुजैन ख़ान से शादी कर ली थी. हालांकि 2014 में दोनों का तलाक हो गया था. ऋतिक और सुज़ैन के दो बेटे हैं.
साल 2014 में जब अचानक से ऋतिक रोशन और सुज़ैन के तलाक की खबरें सामने आई तो फैंस हैरान रह गए थे. शादी के 14 साल बाद अचानक जब इस जोड़ी ने अलग होने का फैसला किया तो फैंस को तगड़ा झटका लगा था. उन दिनों ऋतिक और सुजैन की तलाक की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
ऋतिक और सुज़ैन की तलाक की बात हैरान कर देने वाली इसलिए थी क्योंकि ऋतिक और सुजैन एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे और उन्होंने लव मैरिज की थी. दोनों के प्यार की शुरूआत एक ट्रैफिक सिग्नल से हुई थी. सिग्नल पर ट्रैफिक जाम के दोनों ही अपनी कार में बैठे थे. जहां सुज़ेन को देखते ही ऋतिक अपना दिल दे बैठे, इसके बाद ऋतिक ने किसी तरह सुज़ैन से जान-पहचान बनाई और छोटी-छोटी मुलाकात के बाद दोनों अक्सर डेट पर जाने लगे. जिसके दो साल बाद साल 2000 में दोनों ने शादी कर ली.
शादी के बाद ऋतिक और सुज़ैन की गिनती बॉलीवुड के बेस्ट कपल में होती थी, हालांकि 14 साल बाद इस रिश्ते का अंत हो गया. दोनों के तलाक की असली वजह कभी सामने नहीं आ पाई.
तलाक के बाद ऋतिक ने सुजैन को एलिमनी के तौर पर करीब 380 करोड़ रुपये दिए थे. उनके एलिमनी की रकम ने भी फैंस को हैरान कर दिया था, इस जोड़ी के तलाक़ को इंडस्ट्री का सबसे मंहगा तलाक माना जाता है.
ऋतिक और सुजैन एक दूसरे से अलग ज़रूर हो चुके है, लेकिन उनकी दोस्ती आज भी बरकरार है. ये दोनों सितारे अपने बच्चो की परवरिश बड़ी ही समझदारी के साथ करते हैं. ऋतिक और सुजैन अक्सर अपने बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट हो जाते हैं.