NZ vs AGF: प्वाइंट्स टेबल की टॉप और बॉटम की दो टीमें, कैसा होगा मुक़ाबला
एक टॉप की टीम है एक सबसे नीचे की. लेकिन, क्या प्वाइंट्स टेबल दोनों टीमों का सही तस्वीर पेश कर रहा है? अफ़ग़ानिस्तान की टीम उलटफेर करने का माद्दा रखती है.
आज वर्ल्ड कप का 13वां मुक़ाबला 2015 की रनर्स-अप रही न्यूज़ीलैंड और इस विश्व कप का छुपा रुस्तम मानी जा रही अफ़ग़ानिस्तान के बीच टाउंटन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. न्यूज़ीलैंड इस समय अपने दोनों मुक़ाबले जीत कर टेबल टॉपर्स है. वहीं अफ़ग़ानिस्तान अंक तालिका में इस वक़्त सबसे नीचे है. देखने में तो लग सकता है कि ये आसमान और पाताल की लड़ाई है, लेकिन इसके बावजूद न्यूज़ीलैंड सचेत और सतर्क है. आइए जानते हैं इन दोनों टीमों की कमज़ोरियां, ताक़त और मुक़ाबलों के बारे में.
पिच और ग्राउंड कंडीशन
पिच बल्लेबाज़ी के लिए शानदार है. छोटी बाउंड्रीज़ होने की वजह से यहां पर बल्लेबाज़ों को ख़ूब फायदा होगा. यह वही मैदान है जहा 20 साल पहले सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने रिकॉर्ड 318 रनों की साझेदारी की थी, जो एकदिवसीय मैचों में सालों तक विश्व रिकॉर्ड के रूप में दर्ज रही.
दोनों टीमों की चुनातियां
न्यूजीलैंड के सामने कुछ ख़ास चुनौतियां या परेशानियां नहीं हैं. टीम अच्छी लय में दिख रही है. हालांकि बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पिछले मुक़ाबले में बैटिंग बीच के ओवर में थोड़ी हल्की ज़रूर नज़र आईं. न्यूजीलैंड के लिए ये बात एक चिंता का विषय हो सकती है क्योंकि भले ही अफ़ग़ानिस्तान की बल्लेबाज़ी इस टूर्नामनेट में उतनी शानदार नहीं रही हो, लेकिन गेंद के साथ ये टीम लगातार कमाल दिखा रही है.
वहीं अगर अफ़ग़ानिस्तान की बात करें तो टीम अपने शुरुआती दोनों मुक़ाबले हारी है. पहला मुकाबला उसने डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से गवाया. वहीं दूसरे मुक़ाबले में श्रीलंका ने उसे मात दी. अफ़ग़ानिस्तान के सामने ये चिंता ज़रूर होगी कि श्रीलंका के ख़िलाफ़ अच्छी गेंदबाज़ी करने के बावजूद बल्लेबाज़ी पूरी तरह बिखर गई. मैच गंवाने के पीछे सबसे बड़ी वजह यही थी. वहीं, बल्लेबाज़ी में पहले से संकट झेल रही इस टीम को एक झटका इस मैच से ठीक पहले लगा है. टीम के सलामी बल्लेबाज़ और विकेट कीपर मोहम्मद शहज़ाद चोट के कारण पूरे विश्व कप से बाहर हो गए हैं.
दोनों टीमों की ताक़त
न्यूज़ीलैंड शानदार फॉर्म में नज़र आ रही है. उसने अपने दोनों मुक़ाबले जीता है. पहले मुकाबले में उसने श्रीलंका को बुरी तरह 10 विकेट से मात दी. वहीं दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को हरा कर अंक तालिका में टॉप पोजिशन हासिल की. टीम में मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन और रॉस टेलर जैसे बल्लेबाज़ शामिल है जो पिछले खेले गए मैचों में शानदार फॉर्म में नज़र आए. वहीं गेंदबाज़ी में ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और लौकी फर्गुसन शानदार लय में नज़र आ रहे हैं.
वहीं अगर बात करें अफ़ग़ानिस्तान की तो इस टीम को बल्लेबाज़ी में ध्यान देने की ज़रूरत है. उनकी गेंदबाज़ी अभी तक शानदार रही है, लेकिन बल्लेबाज़ी में थोड़ी कमियां ज़रूर हैं. टीम में रहमत शाह और हशमतुल्ला शाहिदी के ऊपर टिक कर खेलने की ज़िम्मेदारी है. टीम को इन दोनों बल्लेबाज़ों से काफी उम्मीदे हैं. वहीं, गेंदबाज़ी में दौलत ज़ादरान और हामिद हसन से भी शुरुआती विकेट चटकाने की उम्मीद टीम को रहेगी.
क्या कहते हैं आंकड़े:
दोनों टीम एक-दूसरे के सामने विश्वकप में एक बार ही भिड़ी हैं. और इस इकलौते मैच का नतीजा न्यूज़ीलैंड के पक्ष में रहा था. पिछले वर्ल्ड कप में अफ़ग़ानिस्तान ने 187 रनों का टारगेट न्यूज़ीलैंड के आगे रखा था और न्यूज़ीलैंड की टीम ने वो टारगेट 6 विकेट रहते ही चेज़ कर लिया था. पिछले मैचों के अलावा अगर इस समय की लय को भी देखें तो न्यूज़ीलैंड का पलड़ा साफ़ तौर पर भारी नज़र आ रहा है.
(हमें फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करें)
Related Stories
आंकड़े: अगर बारिश हुई तब भी भारत सेमीफ़ाइनल में पहुंचेगा, पाकिस्तान बाहर जाएगा
IND vs PAK: अजेय भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराकर विश्वकप में 7-0 का स्कोर बनाया
न्यूज़ीलैंड प्वांइट्स टेबल में टॉप पर, अफ्रीका सेमीफ़ाइनल की रेस से लगभग बाहर
IND vs AFG: एशिया कप का वो मैच, जब अफ़ग़ानिस्तान ने भारत के मुंह से जीत छीन ली थी