PAK vs ENG: पाकिस्तान की ज़बर्दस्त वापसी, इंग्लैंड के सामने रनों का पहाड़
पहले मैच में बुरी तरह शिकस्त खाने के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों ने आज ज़बर्दस्त वापसी की. टीम के सभी बल्लेबाज़ों ने उपयोगी पारियां खेली और इंग्लैंड के सामने विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया.
पिछले मैच में बुरी तरह शिकस्त खाने के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों ने इंग्लैंड की बखिया उधेड़कर रख दी. कमज़ोर बैटिंग के लिए आलोचना झेलने वाली टीम ने आज दुनिया की नंबर वन टीम इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 348 रन ठोक दिए. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ किसी भी विश्वकप में बना ये सबसे बड़ा स्कोर है.
[ये भी पढ़ें: विश्वकप के टॉप-5 गेंदबाज़ में शामिल हो जाएंगे मलिंगा]
सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर मैदान में उतरे इमाम-उल-हक़ और फ़ख़र ज़मां ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े. दोनों जिस अंदाज़ में खेल रहे थे, उसी से लग गया था कि पाकिस्तान आज बड़ा स्कोर बनाने में क़ामयाब हो सकता है. पाकिस्तान ने 7.2 ओवर में 50, 18 ओवर में 100, 33 ओवर में 200 और 39.5 ओवर में 250 रन बनाकर इंग्लैंड को जता दिया था कि नॉटिंघम के मैदान में जब चेज़ करने के लिए इंग्लैंड की टीम उतरेगी तो दबाव उन पर होगा.
मोइन अली ने गेंदबाज़ी से प्रभावित किया
पाकिस्तान की पारी में 15वें ओवर में 36 के निजी स्कोर पर पहले फ़ख़र ज़मां आउट हुए और उसके थोड़ी देर बाद ही मोइन अली ने इमाम-उल-हक़ को चलता किया. तीसरे और चौथे नंबर पर बैटिंग करने पहुंचे बाबर आज़म और अनुभवी मोहम्मद हफ़ीज़. इन दोनों ने धैर्य और आक्रामकता के साथ पाकिस्तानी पारी को तेज़ी से आगे बढ़ाया. ज़मां और हक़ तो अर्धशतक से चूक गए थे. लेकिन बाबर और हफ़ीज़ ने टीम के लिए शानदार 63 और 84 रन बनाए.
[ये भी पढ़ें: ये खिलाड़ी सिर्फ़ विश्वकप के लिए बना था]
14 के स्कोर पर जेसन रॉय ने आदिल रशीद की गेंद पर मोहम्मद हफ़ीज़ का आसान कैच छोड़ा. इस जीवनदान के अलावा हफ़ीज़ ने अपनी पारी में इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज़ को कोई मौक़ा नहीं दिया. मार्क वुड की गेंद पर आउट होने से पहले हफ़ीज़ ने 62 गेदों में 8 चौक्कों और 2 छक्कों की मदद से 84 रनों की शानदार पारी खेली. पहले बाबर आज़म और फिर कप्तान सरफ़राज़ अहमद के साथ मिलकर हफ़ीज़ ने दो लंबी साझेदारियां निभाईं.
[ये भी पढ़ें: क्यों ये टीम है इस बार वर्ल्ड कप की सबसे प्रबल दावेदार]
नॉटिंघम की पिच पर इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ कमाल नहीं दिखा पाए. अलबत्ता मैच में छाप छोड़ने वाले इकलौते गेंदबाज़ रहे स्पिनर मोइन अली. उन्होंने 10 ओवर में 50 रन देकर 3 विकेट लिए. पाकिस्तान के चोटी के तीनों बल्लेबाज़ों को मोइन अली ने ही पवेलियन भेजा.
आख़िरी ओवर्स में कप्तान सरफ़राज़ ख़ान और आसिफ़ अली ने तेज़तर्रार पारियों के ज़रिए टीम को 300 के पार पहुंचा दिया. लेकिन मार्क वुड ने पहले हफ़ीज़ और फिर आसिफ़ अली को आउट कर पाकिस्तान की गति पर लगाम कस दी. क्रिस वोक्स ने भी आख़िरी ओवर्स में तीन विकट झटकर पाकिस्तान को 360+ के स्कोर की तरफ़ बढ़ने से रोक दिया.
(हमें फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करें)