पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उतरने से पहले सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को दिए ये टिप्स
सचिन को लगता है कि इस टूर्नामेंट में मात्र एक मैच जीतने वाली पाकिस्तान की टीम भारत के ख़िलाफ़ रोहित शर्मा और विराट कोहली को निशाना बना सकती है.
पाकिस्तान के साथ होने वाले अहम मुक़ाबले के लिए टीम इंडिया तो तैयार है, लेकिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने तज़ुर्बे का पिटारा खोलते हुए टीम को कुछ ज़रूरी नसीहत दी है. 2003 के विश्वकप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 98 रनों की शानदार पारी खेलकर एकतरफ़ा जीत दिलाने वाले सचिन तेंदुलकर के मुताबिक़ भारतीय बल्लेबाज़ों को मैनचेस्टर में हवाओं की गति का ध्यान रखना पड़ेगा.
[ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने कहा हम पाकिस्तान से भिड़ने को तैयार हैं]
फॉर्म में चल रहे पाकिस्तान के घातक गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर के ख़िलाफ़ सचिन ने आक्रामक शैली अख़्तियार करने की सलाह दी है. सचिन के मुताबिक़, “मैं नकारात्मक मानसिकता के साथ मैदान में नहीं उतरता कि उनके ख़िलाफ़ आप डॉट गेंद खेलिए. अगर मौक़ा मिले तो मैं भारतीय बल्लेबाज़ों से कहना चाहूंगा कि उनके ख़िलाफ़ शॉट्स लगाइए और सकारात्मक क्रिकेट खेलिए.”
सचिन तेंदुलकर ने इंडिया टुडे से बातचीत में ये बातें कहीं. इस टूर्नामेंट में अब तक अपराजेय भारतीय टीम के लिए रविवार को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाला ये मुक़ाबला बेहद अहम है.
मोहम्मद आमिर के ख़िलाफ़ बैटिंग को लेकर सचिन ने कहा, “अपने-आप को बचाने के बदले आपको डिफेंड भी करना है तो सकारात्मक डिफेंड कीजिए. हमें हर विभाग में आक्रामक रहना होगा. बॉडी लैंग्वेज़ बेहद महत्वपूर्ण होती है. अगर आप आत्मविश्वास के साथ डिफेंड करते हैं तो ये बात गेंदबाज़ को पता चल जाती है.”
सचिन को लगता है कि इस टूर्नामेंट में मात्र एक मैच जीतने वाली पाकिस्तान की टीम भारत के ख़िलाफ़ रोहित शर्मा और विराट कोहली को निशाना बना सकती है. सचिन ने आगे कहा, “रोहित और विराट भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम में सबसे तज़ुर्बेदार खिलाड़ी हैं. पाकिस्तान इन दोनों पर ध्यान केंद्रित कर इनके विकेट्स जल्दी चटकाने की कोशिश करेगा.”
[ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी की हार का बदला लेने उतरेगा भारत]
सचिन के मुताबिक़, “आमिर और वहाब रियाज़ निश्चित तौर पर शुरुआती ओवर्स में विकेट निकालने की कोशिश करेंगे. लेकिन, रोहित और विराट को लंबी पारियां खेलने पर ध्यान लगाना चाहिए. योजना ये होनी चाहिए कि बाक़ी के बल्लेबाज़ उनके सहयोगी की भूमिका में नज़र आएं.”
आपको बता दें कि पाकिस्तान के पिछले मैच में मोहम्मद आमिर ने अपने एकदिवसीय करियर की सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाज़ों को चलता किया था. आमिर की घातक गेंदबाज़ी के चलते ही बेहद मज़बूत शुरुआत करने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे 50 ओवर्स तक टिक भी नहीं पाई.
(हमें फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करें)