IND vs AUS : विराट ब्रिगेड ने बचाई अपनी इज्जत, तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से दी मात
हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा ने 150 रन की अटूट साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया के सामने 303 रनों का लक्ष्य रखा था.
विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप होने से खुद को बचा लिया. भारत ने 13 रन से तीसरे और आखिरी वनडे मैच में जीत दर्ज की. 303 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवरों में 289 रनों पर सिमट गई.
#TeamIndia win the final ODI by 13 runs.#AUSvIND pic.twitter.com/bbz1kCcw2S
— BCCI (@BCCI) December 2, 2020
डेथ ओवर्स में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके पूरा मैच ही पलट दिया. हालांकि ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी बल्लेबाजी को देखते हुए एक समय ऑस्ट्रेलिया की जीत नज़र आ रही थी, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने मैक्सवेल को बोल्ड करके मैच का पासा ही पलट दिया. इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने सीन एबॉट और फिर टी नटराजन ने एश्टन एगर को आउट करके भारत की जीत सुनिश्चित कर दी.
पिछले दोनों मुकाबलों की तुलना में तीसरे वनडे मैच में भारतीय गेंदबाज अच्छे फॉर्म में दिखे. इस सीरीज में पहला मैच खेलने वाले शार्दुल ठाकुर ने 51 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं जसप्रीत बुमराह ने 43 रन पर दो विकेट लिए. डेब्यू मैच खेलने वाले टी नटराजन ने 70 रन पर दो विकेट लिए. जबकि कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को एक एक सफलता मिली.
Back-to-back wickets for India ????
— ICC (@ICC) December 2, 2020
Sean Abbott and Ashton Agar depart in quick succession!
Australia need 25 more to win ???? #AUSvIND pic.twitter.com/yP1U7rqW4j
भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे वनडे में मेजबान के शीर्ष बल्लेबाजों को ज्यादा समय तक के लिए मैदान पर टिकने का मौका नहीं दिया. ऐसे में स्टीव स्मिथ लगातार तीसरा शतक नहीं जड़ पाए. मार्सन लाबुशेन और स्मिथ 7-7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हेनरिक्स 22 रन, ग्रीन 21 रन, एलेक्स कैरी 38 रन, मैक्सवेल 59 रन, एश्टन एगर 28 रन सीन एबॉट ने 4 रन और एडम जम्पा ने 4 रन बनाए.
भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम में चार बदलाव किए. मयंक अग्रवाल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी और मोहम्मद शमी की जगह शुभमन गिल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर और टी.नटराजन को शामिल किया गया. टी नटराजन ने अपना वनडे डेब्यू किया और भारत के 232वें वनडे खिलाड़ी बने. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरन ग्रीन ने अपना वनडे डेब्यू किया और 230वें वनडे खिलाड़ी बने.
भारत ने कप्तान विराट कोहली के 63, हार्दिक पांड्या के नाबाद 92 और रवींद्र जडेजा की नाबाद 66 रनों की पारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 302 रन बनाए. भारतीय बल्लेबाजों ने अंतिम सात ओवरों में 93 रन जुटाए और भारत के लिए वनडे में आस्ट्रेलिया के खिलाफ छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया. विराट कोहली ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 78 गेंदों का सामना किया और पांच चौके मारे. पांड्या और जडेजा ने छठे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
1️⃣5️⃣0️⃣*
— ICC (@ICC) December 2, 2020
Highest ODI partnership for the sixth wicket or lower in Australia ????
Take a bow, Hardik Pandya and Ravindra Jadeja ???? #AUSvIND pic.twitter.com/eTrV8Xq541
एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 250 रन भी नहीं बना सकेगी, लेकिन जडेजा और पंड्या ने भारत को 300 के पार पहुंचाया. दोनों ने क्रीज पर जमने में समय लिया, लेकिन उसके बाद तेजी से रन बनाए. उन्होंने 46वें से 48वें ओवर के बीच 53 रन बनाए. आखिरी पांच ओवरों में 73 रन बने.
विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा के अलावा भारत का कोई बल्लेबाज सपाट पिच पर खुलकर नहीं खेल सका. शिखर धवन (16) और केएल राहुल (पांच) जैसे सीनियर बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर आउट हुए, जबकि श्रेयस अय्यर भी 19 रन ही बना सके. भारत ने आखिरी 10 ओवरों में 110 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एश्टन एगर ने दो और जोश हेज़लवुड, सीन एबॉट और एडम ज़म्पा ने एक-एक विकेट लिया.