मैक्सवेल के स्विच हिट पर मचा बवाल, पूर्व क्रिकेटरों ने उठाए सवाल तो ICC के पूर्व अंपायर ने किया बचाव
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने भले ही ‘स्विच हिट’ को पूरी तरह से अनुचित करार दिया हो, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल इसे खेलने में कुछ भी गलत नहीं मानते और उन्होंने इसे समय के साथ क्रिकेट के विकास का हिस्सा बताया.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के स्विच हिट पर हंगामा खड़ा हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ( Ian Chappell) और पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने इस शॉर्ट पर सवाल उठाए हैं. लेकिन आईसीसी के पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल (Simon Taufel) ने कहा है कि मैक्सवेल का ये स्विच हिट नियमों के खिलाफ नहीं है. मैक्सवेल ने ये स्विच हिट बुधवार को भारत के खिलाफ कैनबरा के मैदान पर तीसरे वनडे के दौरान लगाया था. मैक्सवेल को इस शॉट पर 6 रन मिले थे. गेंद करीब सौ मीटर दूर बॉउंड्री के पार गिरी थी.
ऑस्ट्रेलिया के अखबार सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड से बातचीत करते हुए आईसीसी के पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने मैक्सवेल का बचाव करते हुए कहा, "क्रिकेट का खेल कोई साइंस नहीं है ये एक कला है. जब हम ये कहते हैं कि ऐसे शॉर्ट पर बैन लगाया जाए तो अंपायर कैसे ये तय करेगा कि ये गलत है. ये असंभव है. अंपायर को कई फैसले लेने पड़ते है. जैसे कि फ्रंट फुट, बैक फुट. अंपायर के लिए ये ध्यान रखना संभव नहीं है कि कोई बल्लेबाज़ अपना स्टांस या ग्रिप बदल रहा है. हम ऐसे नियम नहीं बना सकते हैं जो इस्तेमाल नहीं किया जा सके."
स्विच हिट पर सवाल
स्विच हिट के दौरान जैसे ही गेंद गेंदबाज के हाथ से छूटती है, दाएं हाथ बल्लेबाज तुरंत ही बल्ला बाएं हाथ में थाम लेता है. बुधवार को जैसे ही मैक्सवेल ने ये शॉर्ट खेली इयान चैपल ने इसकी जम कर आलोचना की. उन्होंने वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री करते हुए स्विच हिट पर बैन लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटते ही अगर कोई बल्लेबाज अपना हाथ या पैर बदल लेता है तो ये गैरकानूनी शॉट है.
Oh. My. Word.
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) December 2, 2020
Glenn Maxwell just reversed swept a ball 100m into the stands ???????? pic.twitter.com/UbCSKFEGl0
चैपल का कहना है, "गेंदबाज को तो अंपायर को बताना पड़ता है कि वह कैसी गेंद डालेगा, लेकिन बल्लेबाज अगर दाहिने हाथ का है तो कप्तान उसी तरह से फील्ड लगता है और फिर अचानक वह बाएं हाथ से खेल जाता है तो यह गलत है."
वहीं जब मैक्सवेल से चैपल की टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "यह खेल के नियमों के अंतर्गत है. बल्लेबाजी इसी तरह से विकसित हुई, यह समय के साथ बेहतर से बेहतर होती गई, इसलिए ही इतने विशाल स्कोर बनते हैं और इन लक्ष्य का पीछा भी किया जाता है." मैक्सवेल ने कहा कि गेंदबाज इससे निपटने के लिए योजना बनाए.
शेन वॉर्न ने भी शॉर्ट पर बैन लगाने की मांग की है. उधर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने ने कहा है कि इस शॉर्ट पर बैन लगाने की कोई जरूरत नहीं है बल्कि गेंदबाज खुद को बेहतर करे. जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को ‘स्विच हिटिंग’ पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा है कि यह शॉट गेंदबाज और फील्डिंग कर रही टीम के लिए ‘सर्वथा अनुचित’ है.