सिर्फ 123 के स्कोर पर टीम इंडिया के गिर गए 9 विकेट, फिर बुमराह ने हाफ सेंचुरी लगाकर बचाई लाज
टीम इंडिया की मिडिल ऑर्डर सिर्फ 21 रनों के अंदर लड़खड़ा गई और भारत के 7 बल्लेबाज़ आउट होकर पवेलियन लौट गए. 102 के स्कोर पर हनुमा विहारी का विकेट गिरा. इसके बाद 123 के स्कोर तक लगातार विकेट गिरते रहे.
ऑस्ट्रेलिया ए और भारत के बीच शुक्रवार को शुरू हुए तीन दिनों के वॉर्म अप मैच के पहले दिन टीम इंडिया की पहली पारी 194 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन जसप्रीत बुमराह ने बनाए. बुमराह ने 55 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा शुभमन गिल ने 43 और पृथ्वी शॉ ने 40 रनों की पारी खेली. टीम टीम इंडिया के बाकी दिग्गज फेल हो गए. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. ऐसे में प्रैक्टिस के लिहाज से इस वॉर्म-अप मैच को बेहद अहम माना जा रहा है.
टीम इंडिया के 9 बल्लेबाज़ सिर्फ 123 के स्कोर पर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने मोर्चा संभालते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. उन्होंने 57 गेंदों पर 55 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्का लगाया. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बुमराह की ये पहली हाफ सेंचुरी है. बुमराह ने 10वें विकेट के लिए मोहम्मद सिराज के साथ मिल कर 71 रनों की अहम साझेदारी की.
Jasprit Bumrah reaches his maiden first-class fifty with a SIX in the practice match against Australia A ????pic.twitter.com/WGrG4fQnyD
— ICC (@ICC) December 11, 2020
टीम इंडिया की मिडिल ऑर्डर सिर्फ 21 रनों के अंदर लड़खड़ा गई और भारत के 7 बल्लेबाज़ आउट होकर पवेलियन लौट गए. 102 के स्कोर पर हनुमा विहारी का विकेट गिरा. इसके बाद 123 के स्कोर तक लगातार विकेट गिरते रहे. अंजिक्य रहाणे सिर्फ 4 रन बना कर आउट हो गए. रिषभ पंत सिर्फ 5 रन बना कर आउट हो गए. रिद्धिमान साहा भी खाता नहीं खोल सके. इसके अलावा नवदीप सैनी और मोहम्मद शमी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. लेकिन बाद में बुमराह ने टीम इंडिया को मुश्किल दौरे से बाहर निकाल दिया.
India have been bowled out for 194 against Australia A at the SCG. The last wicket stand between Bumrah and Siraj was worth 71 runs.
— BCCI (@BCCI) December 11, 2020
J Bumrah - 55*
S Gill - 43
P Shaw - 40
J Wildermuth 3/13 and S Abbott 3/46 pic.twitter.com/7akVn7fxIs
तीन दिनों के इस डे-नाइट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर मयंक अग्रवाल सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि पृथ्वी शॉ 40 रन बनाकर चलते बने. पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर निराश किया है. हालांकि उन्होंने भारत को ताबड़तोड़ शुरुआत दी. लेकिन सिर्फ 40 रन बनाने के बाद वो आउट हो गए. सिर्फ 29 गेंदों पर 40 रन बनाने के दौरान शॉ ने 8 चौके लगाए. लेकिन एक अच्छी शुरुआत को वो बड़ी पारी में नहीं बदल सके.